मेष राशि के लोग इस सप्ताह नौकरी करने वालों के लिए लाभ मिलने के योग हैं. आपकी आय में वृद्धि होगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. आपकी कुंडली के फायरी प्लेनेट दुर्घटना करा सकते हैं इसलिए इस सप्ताह आपको पूरी तरह से सजग रहने की जरूरत है. शासन और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए पूरा सप्ताह अच्छा ही रहने वाला है, आपको अपने पेंडिंग काम निपटाने चाहिए.
नाग पंचमी को नाग मंदिर में खीर भोग लगाएं.
वृषभ राशि के लिए जीवनसाथी के लिए खुशियां आने वाली हैं, आपके जीवनसाथी को उन्नति मिलने की संभावना नजर आ रही है. पेट संबंधी रोगों से आप बीते काफी समय से परेशान थे किंतु अब इस मामले में आपको आराम मिलेगा, खानपान का विशेष ध्यान रखिए. इस सप्ताह कई शुभ ग्रहों के प्रभाव से आपकी इच्छाशक्ति प्रबल होगी, जिसकी मदद से आप अपने पेशेवर जीवन में नयी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होंगे चूंकि शनि कुंडली के नौवें भाव में नौवें और दसवें भाव के स्वामी के रूप में स्थित हैं. इस दौरान आपको कई ऐसे अवसर हासिल होने वाले हैं, जिनकी मदद से करियर के लिहाज़ से ये समय आपकी राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए बेहद ही खुशगवार बीतेगा. आपकी राशि के छात्रों को, शिक्षा में इस हफ्ते कोई भी उठा-पटक का सामना नहीं करना पड़ेगा.
नाग पंचमी पर नाग मंदिर में श्वेत वस्त्र चढ़ाएं.
युवाओं के लिए यह सप्ताह अच्छा जाएगा, उन्होंने इस सप्ताह के लिए जो भी काम निर्धारित कर रखे हैं वह सभी कार्य पूरे होंगे. परिवार में आपसी रिश्तों में जो संवादहीनता चल रही है उसको दूर करने का प्रयास करें, आपस के लोगों के बीच बातचीत तो होनी ही चाहिए. आपको अपने करियर में अच्छे फल पाने के लिए, अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की और उसमे ज़रूरत के अनुसार बदलाव करने की आवश्यकता होगी. अन्यथा बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है, इसलिए शुरुआत से ही इस बात का ध्यान रखें. इस सप्ताह छात्रों को इस बात को अच्छी तरह समझने की ज़रूरत होगी कि किसी भी पाठ के अभ्यास को कल तक के लिए टालने से कभी किसी का भला नहीं होता.
नाग पंचमी को नाग मंदिर में नारियल अर्पण करें
युवा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें, हतोत्साहित या नकारात्मकता से दूर रहें, सफलता और असफलता तो जीवन का हिस्सा है. जीवन साथी के साथ प्रेम से बातचीत करनी चाहिए, कोई गलतफहमी हो जाए तो उसे बातचीत के जरिए निपटाने का प्रयास करें. सातवें भाव में शनि स्थित होने की वजह से, इस सप्ताह आप पाएंगे कि कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर, आपकी कार्यशैली से नाख़ुश हैं. लेकिन क्योंकि वे ये बात आपको बताएंगे नहीं, जिससे आप उसमें सुधार करने के बारे में भी विचार नहीं करेंगे. ऐसे में अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर, उनमें ज़रूरत के मुताबिक़ सही सुधार लाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में घी का दीपक लगाएं
सिंह राशि के लोगों को पारिवारिक मामलों में दो तारीख के बाद विशेष ध्यान देने की जरूरत है, 2 तारीख के बाद से संबंधों पर आंच न आने दें. नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले रोगों के प्रति सचेत रहें, नशा करना कोई अच्छी बात नहीं है, इसे तत्काल प्रभाव से छोड़ दें. सामाजिक कार्यों में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, कहीं कोई मदद की आवश्यकता हो तो करने में संकोच न करें. कारोबारी जातक इस सप्ताह, करियर में विरोधियों के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं चूंकि सातवें भाव में शनि मौजूद हैं. ऐसे में अपनी समस्या का हल निकालने के लिए, आप कुछ अनुभवी लोगों या विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.
नाग पंचमी पर नाग मंदिर में हल्दी अर्पण करें.
कन्या राशि के छोटे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, अभिभावक ही उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें, वैसे भी प्रथम गुरु माता पिता ही होते हैं. आपकी मेहनत को देखते हुए, आपके अधिकारी भी आपसे खुश होंगे, जिससे आपके वेतन में वृद्धि होने के भी योग बन सकेंगे. इस सप्ताह आपकी राशि में शुभ ग्रहों की युति, विभिन्न विषयों में आपकी सफलता की ओर इशारा इंगित करती है.
नाग पंचमी पर नाग मंदिर में पीले पुष्प अर्पण करें
तुला राशि को वजन में गिरावट देखने को मिलेगी, यदि बहुत अधिक नहीं है तो संतुलित भोजन के साथ योग और ध्यान करते रहें. यह सप्ताह संबंधों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, संबंधों को मजबूत करने का प्रयास कीजिए. इस सप्ताह घर-परिवार में चल रहा कोई मसला, आपके करियर को बाधित कर सकता है. क्योंकि उससे आपकी ऊर्जा में कमी देखी जाएगी, जिसपर आपको समय रहते नियंत्रण रखते हुए, उसमें सुधार करने की सलाह दी जाती है. छात्रों को इस समय, अपनी शिक्षा में भाग्य का साथ मिलेगा और उनके शिक्षक भी आपको इस दौरान सहयोग करते नजर आएँगे.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में बताशे का भोग लगाएं
इस राशि के लोगों को थकान महसूस करवा सकते हैं, इसलिए थोड़ा आराम भी करें और इलाज भी कराते रहें. दान को बढ़ाते हुए अपने पुण्यों को संचित करना होगा, पुण्य का कोष जितना ही भरा रहेगा, आप उतने ही सुखी रहेंगे. आपकी राशि के छात्रों को इस दौरान हर विषय में, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. विशेषकर के मध्य भाग का समय, आपकी शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष भाग्यवान साबित होने वाला है. क्योंकि इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में आंकड़े के पुष्प अर्पण करें
धनु राशि के लोगों को सेहत ठीक रखने के लिए इससे परहेज करना ही ठीक होगा. कानूनी दांव पेच से बचकर रहने की सलाह है, कहीं ऐसी स्थिति पैदा हों तो उसे आपसी बातचीत से निपटाने का प्रयास करें. वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये सप्ताह सामान्य से थोड़ा ज्यादा प्रतिकूल साबित होगा. क्योंकि ऐसी आशंका है कि किसी गतिविधियों की वजह से आपका मन विचलित हो और इसके परिणामस्वरूप आप अपने तमाम प्रयासों में, इस समय असफल हो जाएं. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए आपको पढ़ाई और बाकी कामों के बीच, सही संतुलन बनाने की जरुरत है.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में मिष्ठान्न भोग लगाएं
मकर राशि के लोगों को स्टोन के मरीजों को सावधान रहना होगा समस्या बढ़ सकती हो, पहले से दवा आदि का इंतजाम करके रख लें क्योंकि इसमें असहनीय पीड़ा होती है. कार्यों को पूरा करने के लिए आपको तैयार रहना होगा, आपकी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. कारोबारी जातक इस सप्ताह, करियर में विरोधियों के कारण कुछ परेशान हो सकते हैं. अपनी समस्या का हल निकालने के लिए, आप कुछ अनुभवी लोगों या विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं. इससे आपको बेहतर करने में मदद मिलेगी. इस सप्ताह घर में माता या पिता की खराब सेहत, कई छात्रों को परेशान कर सकती है. इससे आप सही ऊर्जा अपनी शिक्षा में नहीं लगा सकेंगे, जिसका नकारात्मक परिणाम आपको भविष्य में उठाना भी पड़ेगा.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में दूध अर्पण करें
कुंभ राशि के लोगों को शरीर में थकावट रहेगी, मालिश और योग करें और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो और भी अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है, परीक्षा हो या परीक्षा का परिणाम, उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी. यदि आप पॉलिटिक्स या सोशल सर्विस की पढ़ाई कर रहे हैं तो, आपके लिए ये समय सबसे अधिक अच्छा रहेगा. वहीं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को भी इस दौरान, भरपूर सफलता मिलने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में घी का दीपक लगाएं.
मीन राशि के लोगों के मरीज इस सप्ताह दर्द से परेशान रह सकते हैं, सेहत के मामले में अधिक सतर्क रहना होगा. सामाजिक कामकाज में निस्वार्थ सेवा भाव से जुड़ें, और अपनी तरफ से जितना संभव हो आर्थिक सहयोग भी करते रहें. आपकी राशि के कई छात्र अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर, इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा करते दिखाई देंगे. हालांकि उन्हें इस बात को भी याद रखने की ज़रूरत होगी कि, ऐसा ज़रूरी नहीं होता कि हर समय आपको इच्छानुसार ही फलों की प्राप्ति हो. क्योंकि कई बार हम असफल होकर भी, जीवन में बहुत कुछ सीखते हैं.
नागपंचमी पर नाग मंदिर में फलों का भोग लगाएं