साप्ताहिक सिंह राशिफल 11 फरवरी से 17 फरवरी 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
कैरियर—इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है.विद्यार्थियों के परीक्षा पेपर संतोषजनक होगा.बिजनेस में नयी कार्य की योजना सफल होगी. सामाजिक मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होगी.उच्च शिक्षा व विदेशी शिक्षा में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी.अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे.घर-परिवार के माहौल आपके अनुकूल रहेगा.स्वजन-कुटुम्बों का सहयोग से कार्य होगा.एवं प्रसन्नता बढ़ेगी.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,सफेद
शुभ तारीख-13,16
जानें सिंह राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
सिंह राशि के लोगों को जीवन से प्रेम होता है. इनकी आवश्यकताएं सामान्य से कहीं अधिक होती है, साथ ही ये लोग अधिक खर्चीले भी होते हैं. इनके हाथों में पैसा बिलकुल नहीं टिकता है. इस राशि के लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है और ये खुद भी अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं.
सिंह राशि वाले महत्वाकांक्षी, साफ़ चरित्र और लगनशील व्यक्ति होते हैं. ये अपने जीवन को पूरी शान के साथ जीने में विश्वास रखते हैं. लक्ष्य-प्राप्ति के लिए आत्म बलिदान, स्वतंत्रता और मौलिकता रखने की इच्छा इस राशि का प्रमुख गुण है. इनमें लोगों का सत्कार करने की एक अलग क्षमता होती है. सिंह राशि वाले जातक खुद खर्च कर दूसरों को प्रसन्न करने का काम करते हैं. इस राशि के व्यक्ति रचनात्मक और विचारों से संतुलित होते हैं.
इस राशि के लोग किसी भी उत्सव और समारोह आदि को सम्पन्न करने में अत्यन्त कुशल होते हैं. ये लोग ईमानदार लेकिन लड़ाकू होते हैं. सिंह राशि वालों में अनेक प्रतिभाओं के बीज होते हैं, लेकिन इन्हें केवल खुद से ही सुख और शान्ति की प्राप्ति होती है. इन लोगों के हृदय में किसी तरह के गुप्त घृणा और गुप्त पक्षपात का कोई स्थान नहीं मिलता है.
ये अपने भेदों या रहस्यों का उपयोग अपने फायदे के लिए करते हैं. सिंह राशि वाले लोगों को चहल-पहल में रहना पसंद होता है. ये अपने पास ढेर सारा धन चाहते हैं, जिसे ये खुले हाथों से खर्च करें. किसी संस्था के अध्यक्ष पद के लिए सिंह राशि के लोग सर्वोत्तम रहते हैं. यह दूसरों के आकर्षण के केन्द्र बने रहते हैं.