Saptahik Singh Rashifal 12 to 18 May 2024: सिंह राशि वाले के लिए यह सप्ताह रहेगा शुभ, तरक्की के योग
Saptahik Singh Rashifal 12 to 18 May 2024: आप नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है, यह जानने के लिए पढ़ें वीकली राशिफल
Saptahik Singh Rashifal 12 to 18 May 2024: सप्ताहिक सिंह राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए एक बेहतर और उत्साह से परिपूर्ण सप्ताह साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गये नये-नये प्रयोग सफल होंगे, इससे आपको अपने उच्च अधिकारियों से प्रोत्साहन और सराहना प्राप्त होगी. व्यापार में तरक्की के लिए आप पार्टनरशिप के लिये विचार करेंगे.
करियर/बिजनेस- आप अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे जिससे आपको ठोस निर्णय लेने में दिक्कत महसूस होगी. सहयोगियों की अपेक्षाओं पर आप खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. नौकरी से सम्बन्धित चली आ रही चिन्ता अब दूर होगी. कारोबार में रूके हुये धन की प्राप्ति होगी. छात्रवर्ग पढ़ाई के प्रति सचेत रहें ,इन्हे सफलता मिलेगी.
रिलेशनशिप – इस सप्ताह दांपत्य सम्बन्ध में मधुरता बनी रहेगी. अनावश्यक विवादो से बचें. माता -पिता से प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. दोस्तों के साथ घूमने या पिक्चर देखने जा सकते है. नए लोगों से सम्बन्ध जोड़ने के पहले अच्छी तरह विचार करें.
हेल्थ- परिवार में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता बनी रहेगी. ब्लड प्रेशर और शुगर से सम्बंधित रोगों के प्रबल होने की सम्भवना है. हल्की चोट लगने की भी आशंका है. अतः आपको सचेत रहने कि अत्यंत आवश्यकता है. अपने स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सावधान रहें .
लकीडेट-13, 14, 18
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- आप नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले. अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें. बुधवार के दिन पक्षियों को हरी मूंग के दाने पानी में भिगोकर खाने के लिए दें.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.