20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंह साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आप देर रात जागने वाली आदत से बचें अन्यथा अनिद्रा से ग्रस्त हो सकते हैं

Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

सिंह-इस सप्ताह सुखद,सफल यात्रा के योग बनेंगे.तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा.व्यापारिक सुखद, सफल यात्रा के योग बनेंगे. तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा.मेहनत पर ज्यादा जोर देना होगा. संतान के परीक्षा-परिणाम परेशान कर सकते हैं.अनपेक्षित प्रस्तावों से भी परेशानी हो सकती है.गंभीर रहने से सुखद परिणाम मिलेगा.

कैरियर /बिजनेस-इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में अनायास लाभ के योग हैं. किसी सूचना से प्रसन्नता मिलेगी. दूसरों की देखादेखी नहीं करें.नौकरी वालो को प्रोन्नति एवं लाभ होगा. कारोबारी लाभ के योग है. खरीद लाभ होगा.

रिलेशनशिप-इस सप्ताह कार्य ब्यस्तता के बावजूद घर एवं परिजनो को देंगे. अपने आप से प्रेमं करे. खास मित्र द्वारा अस्वासन आपको ह्रदय रुपी बजबूत बनाएगा. अपनी मानसिक कास्ट को परिवार के साथ बाटे. भाइयो से अनबन दूर होगी.

हेल्थ-इस सप्ताह आप देर रात जागने वाली आदत से बचें अन्यथा अनिद्रा से ग्रस्त हो सकते हैं.जीवन को ब्यवस्थित रखें.अब्यवस्थित जीवनशैली सेहत को प्रभावित कर सकती है एवं पेट में विकार हो सकता है.पैरों में दर्द एवं थकान संबंधी शिकायत हो सकती है.आखो की साफ़ई पर ध्यान रखें.सफ़ेद परिधानों को धारण करें. प्रातःकालीन बेल का सेवन करें.

लकी डेट:22,24,26

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी:इस सप्ताह आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.

उपाय:इस सप्ताह बृहस्पति अनुकूल हो तो पीली चीजों का दान कभी न करें.अगर बृहस्पति खराब हो तो केले का दान करें, सर्वोत्तम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें