17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान दें, डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (5 जून 2022 से 11 जून 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

सिंह राशि

इस सप्ताह के मध्य तक कार्यक्षेत्र में सहकर्मी से विवाद हो सकता है. विवाद इतना बढ़ सकता है कि आपको कार्य संबंधित दिक्कत भी हो सकती है. बेहतर होगा कि विवेक से काम लें और वाणी में संयम रखें.आर्थिक लाभ मनमुताबिक रहेगा और किसी बड़ी योजना में निवेश भी करेंगे. निवेश करना फलदायक रहेगा. कुछ सामाजिक कार्यों में भी व्यस्त रहेंगे जिससे मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

करियर बिजनेसः आपको इसी समय का इंतजार था. कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी. आमदानी के नये स्रोत से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में इस सप्ताह निवेश से लाभ होगा. पार्टनरशिप के बारे में भी विचार कर सकते हैं.

रिलेशनशिपः कभी-कभी रिश्तों को जीतने के लिए हार भी मानना पड़ता है. रिश्तों में अगर अहं आ जाए तो उस रिश्ते की मधुरता खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता. इस सप्ताह आपको इसी अहम से स्वयं को बचाना है ताकि रिश्तों में किसी तरह की दूरियां न आ सके.

हेल्थ: खांसी, सर्दी, जुकाम से परेशान रहेंगे. गले में खरास जैसी दिक्कत रहेगी. अचानक दांतों में दर्द उभर सकता .है. पुराना रोग फिर से उभर सकता है. अत: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान दें. समय पर डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें. बाहरी खाने से परहेज करें.

लकी डेट: 05,08,09

कलर : नारंगी, हरा, पीला

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

सावधानी: कोई भी ऐसा कार्य जो आपके स्वभाव के खिलाफ है उसे नहीं करना है. इस सप्ताह हो सकता है आपको कई लोग गलत कार्य करने के लिये प्रेरित करें. लेकिन आपको स्वयं पर नियत्रंण रखना है.

उपाय: बुधवार के दिन श्रीगणेश मंदिर जाकर दान करें. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें. उसके बाद मावे के लड्डुओं का भोग लगाएं और सभी में बांट दें. इसके थोड़ी देर के बाद घी और गुड़ गाय को खिलाएं. ऐसा कम से कम 11 बुधवार को करें.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी मिलने की संभावना है
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: किसी पर भी विश्वास ना करें, किसी करीबी से विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: जीवनसाथी के साथ संबंध समझदारी भरे रहेंगे, दोनों एक-दूसरे का साथ देंगे
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: बेहिचक होकर अपने हृदय की हर बात को जीवनसाथी के साथ शेयर करें
Also Read: Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर अच्छे से ध्यान दें, डॉक्टर की परामर्श अवश्य लें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आप अपने कार्य को ज्यादा खींचने में विश्वास नहीं रखेंगे और जल्दी काम करेंगे
Also Read: Libra Weekly Horoscope: अपना विशेष ख्याल रखना जरूरी है, सकारात्मक रहें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: आप अपने साथी को यह भरोसा दिलाएं कि आप हमेशा उनके साथ हैं
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: स्वयं में परिवर्तन करने की कोशिश करें और सकारात्मक विचार उत्पन्न करें
Also Read: Makar Weekly Horoscope: आपको व्यापार में इस सप्ताह बड़ा निवेश करने से बचना है, हानि की संभावना है
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी पर संयम रखकर कार्य करें
Also Read: Meen Weekly Horoscope: व्यापार में इस सप्ताह आपको मन मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन सावधानी रखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें