11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Leo Weekly Horoscope: संतान पर बढते व्यय आपकी परेशानी का कारण बन सकते है

Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 मई 2022 से 12 मई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

सिंह-इस सप्ताह मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे.निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें.वाणी पर संयम रखें. खर्च में वृद्धि होने के कारण हाथ तंग रहेगा.ईश्वर का नाम तथा आध्यात्मिक विचार आप के मन को शांत बनाएँगे.संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे.आप किसी भी कार्य संबंधी निर्णय तुरंत लेंगे.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और काम का बोझ भी बढ़ेगा.आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे और इससे आप सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने को प्रेरित होंगे.आप जोखिम लेकर कोई नया कार्य आरम्भ न करें. इस अवधि में साझेदारी व्यापार आपको लाभ देकर जायेगें.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह दांम्पत्य जीवन में उतार-चढाव बने रहने कि संभावना बन रही है.आप नया वाहन लेने का सोच सकते है. मित्र आपके परिवार के कार्यो में मदद कर सकते है. संतान पर बढते व्यय आपकी परेशानी का कारण बन सकते है. संतान व जीवन साथी के साथ मौज- मस्ती के अवसर मिलने के योग बन रहे है.अनायास खर्च विशेष रूप से होगा.

हेल्थ

इस सप्ताह खेलकूद में चोट लगने की संभावना बढ़ सकती है.इसलिए ध्यान रखने की जरूरत है खासतौर पर बच्चों का विशेष ख्याल रखें. ऊंचाई इत्यादि से गिरने का भय है.वाहन इत्यादि संभाल कर चलाएं रफ्तार की सीमा को नहीं बढाएं.भाईयों के साथ कुछ विवाद होने की स्थिति उत्पन्न होती सकती है इसलिए अधिक क्रोधपूर्ण वाणी का उपयोग न करें और व्यवहार में कुशलता बरतें.

लकी डेट:08,09,14

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए.

उपाय

इस सप्ताह अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें