साप्ताहिक सिंह राशिफल 3 मार्च से 9 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 2, 2024 5:25 PM

सिंह साप्ताहिक राशिफल
कैरियर— इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में कुछ सुधार होगा.अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगा.उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी.शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी.

पर्सनल लाइफ-इस सप्ताह पर्सनल लाइफ अच्छा है.गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे.मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी.पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ तारीख-4,7
शुभ रंग-लाल,भूरा

Next Article

Exit mobile version