22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saptahik Tula Rashifal 19 to 25 May 2024: तुला राशि वाले जातक इस सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे

Saptahik Tula Rashifal 19 to 25 May 2024: तुला राशि वाले जातक के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका करियर, रिलेशनशिप और आपका स्वास्थ्य

Saptahik Tula Rashifal 19 to 25 May 2024: साप्ताहिक तुला राशिफल
इस सप्ताह आप अपने सहयोगी के साथ मिलकर काम में आगे बढ़ेंगे. लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि अन्य सदस्यों को कोई कष्ट हो. आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं. कार्यरत लोग अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां ना मिलाएं.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्‍न रहेगा.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. प्यार का इजहार करने के लिए यह समय अच्छा है. लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे. परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा. मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नज़र आएंगे.
हेल्थ- इस सप्ताह वाहन इत्यादि से चोट लग सकती है. नेत्र संबंधी दिक्कतें भी इस समय परेशानी का सबब हो सकती हैं. मानसिक रूप से दबाव अधिक देखा जा सकता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिंता अधिक होगी. मुंह संबंधी विकार जैसे छाले हो जाना या गले में दर्द इत्यादि की शिकायत होगा.
लकीडेट- 20, 21, 25
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह नया साहस करते समय दूसरों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें