Saptahik Rashifal Tula 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह तुला राशि वालों को आर्थिक रूप से तरक्की मिलेगी, लाभ का योग

Saptahik Rashifal Tula 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है, उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य डॉ.एनके. बेरा वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2024 10:15 AM

Saptahik Rashifal Tula 21 to 27 April 2024: सप्ताहिक तुला राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहेंगे.नए प्रोजेक्ट और परियोजनाएं गति पकड़ेगी. नई जानकारियां,सूचना व खुशी के समाचार मिलेंगे. कार्यस्थल में निगेटिव चीजें भी आपको पोजिटिव नजर आएगी. सर्विस में बॉस आपके काम से बहुत खुश रहेगें,जिसका फायदा आपको प्रमोशन मिल सकता है.

पर्सनल लाइफ – लव लाइफ में चले आ रहे मनमुटाव दूर होगी.इन दिनों आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं.

फैमिली लाइफ- पिछले कुछ दिनों से फैमिली लाइफ में चली आ रही समस्यायों को आप अपनी सूझबूझ से आसानी से हल कर लेगें. आपके परिवार को आपसे बहुत सी उम्मीदें है,उन्हे पूरा करने में खुद को समर्थ पाएंगें.परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.आप किसी समारोह,पार्टी,आदि में शरीक होंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह पेट,नेत्र व चर्म रोगों से आपका सामना हो सकता है. खान-पान का विशेष रुप से ध्यान रखें. आपको आंखों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी डॉक्टर से मिलकर आँखों का चेकअप करा लेना बेहतर रहेगा. आपकी पिछली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से कोई ख़ास राहत आपको नहीं मिलने वाली है.

Also Read: Saptahik Rashifal 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह बुरे फसेंगे ये 5 राशि वाले लोग, पढ़ें मेष से मीन तक का सप्ताहिक राशिफल

लकीडेट-21,24,25
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह असमंजसता की स्थिति से बाहर आएं और मन को मजबूत कर निर्णय लें.
उपाय- प्रतिदिन सूर्य देवता को जल दें तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version