Loading election data...

साप्ताहिक तुला राशिफल 25 फरवरी से 2 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (11 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | February 24, 2024 3:38 PM
an image

तुला साप्ताहिक राशिफल

कैरियर-इस सप्ताह आप नए लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे.नई गतिविधियां व प्रोजेक्टस में जीत हासिल करेंगे जिससे लाइफ में तेजी आएगी.प्रोफेशनल के क्षेत्र में आपके दिमाग में नये आइडिया आएगें.रूपयों-पैसों व लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें.बेरोजगारों रोजगार संबंधीं महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को परीक्षा,इंटरव्यू आदि में अच्छी सफलता मिलने की योग है.

पर्सनल लाइफ-यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें.यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका साथ देगा.कहीं बाहर घूमने का प्रोगाम बनेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में सम्पत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है.भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा आप अपने क्रोध पर नियत्रंण कर पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं.परिश्रम-प्रयत्न से रूका हुआ काम पूरा होगा. नया वाहन,प्लाट या फ्लैट खरीदने का योग है.

शुभ दिन-मंगलवार,गुरूवार
शुभ रंग-गुलाबी,हल्का पीला
शुभ तारीख-27,29

जानें तुला राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व

राशि चक्र के मध्य में स्थित तुला राशि अपने चिह्न के अनुसार पूरी तरह से संतुलन का प्रदर्शन करता है. तुला राशि के जातकों को यह पता होता है कि जीवन का सच्चा अर्थ संतुलन ही हैं. इस राशि के लोग तर्कशील होते हैं और अपनी बुद्धिमत्ता से सिक्के के दोनो पहलुओं को सुक्ष्म तरीके से आकलन करने में सक्षम होते हैं। ये लोग बेहद सामाजिक होते हैं.

इस राशि के जातक अपने गुणों का इस्तेमाल करना जानते हैं. ये लोग नेतृत्वशील होते हैं और दुसरो को यह पता नहीं चलने देते हैं कि ये उनपर ध्यान रख रहे हैं. ये संवेदनशील तो होते ही हैं लेकिन उससे ज्यादा व्यवहारिक होते हैं साथ ही अपने उपर भावनाओं को हावी नहीं होने देते हैं. इस राशि के जातक में बहुत संयम होता है जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी खुद को नियंत्रित रख सकते हैं. ये लोग न्यायप्रिय भी होते हैं.

तुला राशि के जातक कुशल रणनीति बनाने वाले होते हैं, इनमें कूटनीति भी भरी होती है. इन्हें टकराव से बचकर रहना पसंद होता है. किसी भी विवाद को बातचीत के द्वारा सुलझाने का हुनर इनमें होता है. इस राशि के लोग मौका देख कर समझौता करने में विश्वास रखते हैं. इस राशि के लोगों को कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए.

Exit mobile version