13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक तुला राशिफल 28 जनवरी से 3 फरवरी 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, देखें शुभ रंग, तारीख

तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (28 जनवरी से 3 फरवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर—इस सप्ताह आप जितनी तेजी से आप अपने करियर ग्राफ को आगे बढ़ाना चाहते हैं,उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा.बिजनेस में नए प्रोजेक्ट को आरम्भ कर सकते हैं.नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.स्थानातंरण-पदोन्नति का योग बन रहा है.युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.प्रॉपर्टी रिलेटेड कार्य में सक्सेस मिलेगा.

पर्सनल लाइफ-पर्सनल लाइफ में टेंशन एवं उलझनें दूर होगी.इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियाँ निर्बाह करने में आप समर्थ होंगे.महिलाओं के लिए समय काफी अच्छा है.नये वस्त्र-आभूषनों की प्राप्ति होगी.अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे र्मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार

शुभ रंग-सिन्दुरी,काला

शुभ तारीख-30,2

डॉ.एन.के.बेरा

0651-3179990

पूर्व अध्यक्ष, बंगला विभाग राँची विश्वविद्यालय,

झारखण्ड रत्न,

ज्योतिष आचार्य,

एकाधिक स्वर्णपदक प्राप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें