16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृष साप्ताहिक राशिफल: धैर्य से काम लें, वाणी पर संयम रखें, आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा

Taurus Weekly Horoscope: वृषभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (04 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

वृष

इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा.वाणी में संयम रखें.आप को गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा.अभी पड़ोसियों के साथ तथा काम स्थल पर नजदीक बैठने वाले लोगों के साथ मतभेद अथवा झगड़ा होने की संभावना बन रही है.आप को मानसिक चिंता और भय रहेगा.

कैरियर /बिजनेस

इस सप्ताह व्यावसायिक कार्यो के लिये ऋण प्राप्त करेगें.मनचाहे स्थानों पर पदोन्नति के साथ, स्थानान्तरण प्राप्त हो सकता है.अनुभव के सहयोग से आर्थिक मामलों का सहयोग प्राप्त कर सकते है.अधिकारी आपकी त्रुटियों को अनदेखा कर आपकी परेशानियों में कमी करेगें. व्यावसायिक क्षेत्र में निर्णयों के कारण योजनाओं में विलम्ब की स्थिति आ सकती है.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह जीवन साथी का व्यवहार आपके प्रति सही न हों, सहनशीलता का भाव स्वयं में बनाये रखने से बात लम्बें समय के लिये नहीं खीचेंगी.पडोसियों व रिश्ते दारों से आपके संबन्ध मधुर होगें.मन मुटाव की स्थिति का सामना करना पड सकता है. इस संबन्ध में मानसिक चिन्ताएं बढ सकती है. इस अवधि मे नई मित्रता प्रेम संबन्धों में बदल सकती है.

हेल्थ

इस सप्ताह स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनी रहेगी.इसके लिए आपको अपने क्रोध और मनमाने रवैये पर अंकुश लगाना होगा. कार्यस्थल की भागदौड़ और परिवार में होने वाले विवाद से आप मानसिक रूप से असंतोष का अनुभव कर सकते हैं. छाती में दर्द की शिकायत हो सकती है. सुबह और शाम के समय कुछ हल्की फुल्की कसरत करने की कोशिश करें.एक गिलास सादे पानी में एक नींबू का रस एवं दो-तीन चम्मच शहद डालकर पीने कब्ज मिट जाता है.

लकी डेट, कलर, दिन

लकीडेट-29,31,1

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह बासी भोजन,पहले से कटे हुए फल तथा दुषित भोजन का सेवन न करे.

उपाय

इस सप्ताह शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें.या पक्षियों को ( कौए ) खाने के लिए डाले.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: बाहरी व्यक्ति को उधार ना दें, धन हानि हो सकती है
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: धैर्य से काम लें, वाणी पर संयम रखें, आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: संबंधों में मधुरता कम होगी, किसी नए काम में अवरोध उत्पन्न होगा
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: कोई भी फैसला लेते समय अच्छे से विचार करें, जल्दबाजी करने से बचें
Also Read: Leo Weekly Horoscope: नकारात्मक विचारों के कारण अपनों के साथ संबंध न बिगड़ें
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: आकस्मिक धनागमन का योग है, निवेश में लाभ होगा
Also Read: Libra Weekly Horoscope: शुभ समाचार मिलेंगे, आप किसी भी कार्य संबंधी निर्णय तुरंत लेंगे
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: कार्य में कुछ नयापन लाने की कोशिश करें, नये प्रयोग भी करते रहें
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: यशकीर्ति में वृद्धि होगी, कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी
Also Read: Makar Weekly Horoscope: खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से आपकी चिंताएं बढ़ेंगी
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें
Also Read: Meen Weekly Horoscope: शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी, चिंताओं से बाहर निकलना होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें