Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह कार्य और रिश्तों के बीच संतुलन बैठाने की जरूरत है

Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:34 AM

मिथुन:-इस सप्ताह लोग आपको बदलने की कोशिश करेंगे, लेकिन अपने व्यक्तित्व में किसी प्रकार का परिवर्तन ना करें. आप अपने लाभ को जोड़ तोड़ या किसी तरह के षड्यंत्र करके प्राप्त नहीं करते, बल्कि अच्छे से रणनीति बनाकर अपने विवेक से लाभ प्राप्त करते हैं.इस तरह का लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार रहें.

करियर/बिजनेस

कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ संतुलन बना कर चलें. हो सकता है आपका कोई प्रोजेक्ट सफल होते—होते रुक जाये. घबराने की जरूरत नहीं. खुद में सकारात्मक विचार बनाये रखें. नकारात्मक लोगों से दूर रहें. बिजनेस में कोई फैसला जल्दबाजी में न करें, बेहतर होगा.

रिलेशनशिप

खुद को इतना न वयस्त कर लें, जिससे रिश्तों के लिये समय निकालना मुश्किल हो जाये. इस सप्ताह कार्य और रिश्तों के बीच संतुलन बैठाने की जरूरत है. रिश्तों में मधुरता बनाये रखने के लिये उनको समय देना शुरू करें.

हेल्थ

इस समय आपको अपनी सेहत को किसी भी कारण से बिगड़ने नहीं देना चाहिए. कमर में दर्द, दांत में पीड़ा, त्वचा में सूजन, एलर्जी और गुप्त भागों की समस्या आपको परेशानी में डाल सकती है. अत: समय रहते डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें. गर्भवती महिलाओं को इस सप्ताह विशेष सावधान रहना होगा.

लकी डेट:17,19,22

लकी कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह आपकी वाणी ज्यादा कठोर रहने वाली है. अपने क्रोध पर पूरी तरह काबू रखें. खासकर अपने से वरिष्ठ या परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ बातचीत में शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें.

उपाय

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खि‍लाएं, सुबह स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा सिंदूर चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं.

Next Article

Exit mobile version