Loading election data...

Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा, आइए जानते हैं

Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:35 AM

वृष:इस सप्ताह आप किसी दूसरे की बातों पर बहुत कम ही विश्वास कर पाते हैं. कुछ मामलों में यह अच्छी बात है, लेकिन कभी—कभी दूसरे की बातों को भी महत्व देना चाहिए. अत्यधिक गुस्से से बनते काम बिगड़ सकते हैं. अपने गुस्से पर नियत्रंण रखें. इस सप्ताह किसी पुराने करीबी मित्र से मुलाकात हो सकती है. इस दौरान आप खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे.

करियर बिजनेस

आइटी क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. उन्हें खुद को साबित करने के लिये ढेरों अवसर प्राप्त होंगे. यह अवसर आपके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है. अत: हर कार्य को सोच—विचार कर करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी. जिन्हें नया बिजनेस शुरू करना हैं, वह इस सप्ताह शुरूआत कर सकते हैं.

रिलेशनशिप

रिश्तों को लेकर इस सप्ताह आपको काफी सुख प्राप्त होने वाला है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा. अधिकतर मामलों में आप दोनों का फैसला एक साझा फैसला साबित होगा, जिसमे आप दोनों के ही मत एक समान होंगे.

हेल्थ

पुरानी बीमारी के चलते इस सप्ताह आपको अपनी दवाओं और खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. सही खानपान, दवाओं और सुबह की सैर करने से स्थिति बेहतर हो सकती है. कार्य के दौरान ज्यादा देर तक खड़ा न रहें. जोड़ों में दर्द हो सकता है. अपनी मांसपेशियों को आराम दें.

लकी डेट:19,20,22

लकी कलर:पीला,लाल,मैरून लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

आपको इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में बड़े बदलाव की शुरुआत करनी चाहिए, खासतौर से बात में पहले नकारात्मक चीजों की तरफ आपका ध्यान पहले जाता है, इसे इस सप्ताह बदलने की कोशिश करें. उपाय: मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें. किसी भी दिन यह उपाय खंडित नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसे फिर पहले दिन से शुरू करना होगा.

उपाय

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में दीया जलाने के बाद सिंदूर तिलक जरूर लगाएं. 40 दिनों तक रोजाना इस उपाय को करें. किसी भी दिन यह उपाय खंडित नहीं होना चाहिए, अन्यथा उसे फिर पहले दिन से शुरू करना होगा.

Next Article

Exit mobile version