Saptahik Vrishabh Rashifal 19 to 25 May 2024: वृषभ राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगा यह सप्ताह

Saptahik Vrishabh Rashifal 19 to 25 May 2024: यह सप्ताह आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं. पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2024 11:17 AM

Saptahik Vrishabh Rashifal 19 to 25 May 2024: सप्ताहिक वृषभ राशिफल
इस सप्ताह आपकी सुख सुविधा में वृद्धि होगी. बहुत ही सोच समझकर खर्च करें. आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो आपको भविष्य में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे. अपनी बातों को समझने का प्रयास करें, ताकि वह काम पूरा हो सके.
करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आर्थिक मामलों में दोस्तों की मदद मिल सकती है. छात्रों के लिए पूर्वार्द्ध काफी अच्छा है. रिश्तों को मजबूत होने के लिए कई कसौटियों से गुजरना पड़ता है. इस सप्ताह आपको भी इन कसौटियों का सामना करना पड़ सकता है.
रिलेशनशिप- नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं, जो जातक नौकरी बदलने की सोच रहे हैं,उनका अच्छा समय शुरू हो रहा है. परिवार में भी सब सामान्य होगा. रिश्तों को मजबूत होने के लिए कई कसौटियों से गुजरना पड़ता है. इस सप्ताह आपको भी इन कसौटियों का सामना करना पड़ सकता है.
हेल्थ- इस सप्ताह उच्च कैलोरी खाद्य पदार्थ और शराब से दूर रहने की जरूरत हैं क्योंकि ये वजन बढ़ने की समस्या से ग्रसित रहते हैं . हालांकि इनकी स्मार्ट लगने की इच्छा इतनी मजबूत होती है.
लकीडेट-20,21,25
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह प्रॉपर्टी बेचने का ख्याल भी अपने दिमाग में ना रखें. संयम बनाए रखें.
उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें, तथा किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.

Also Read: Saptahik Rashifal 19 to 25 May 2024: इस सप्ताह इन 7 राशि वालों का होगा भाग्योदय, तरक्की का उत्तम योग, पढ़ें वीकली राशिफल

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version