साप्ताहिक वृष राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, परेशान होने के बजाय संयम से काम लें

Weekly Horoscope साप्ताहिक वृष राशिफल | जानें अपना साप्ताहिक राशिफल 25 सितंबर से 1 अक्टूबर horoscope in hindi : वृष राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन इस हफ्ते को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 6:50 PM

वृष राशि: परिवार में गृह-प्रपंच बढ़ेगा. संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिन्ता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है. किसी परिजन का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.

पर्सनल लाइफ: पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढिया है. अपने पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर, सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने की योग है.

कैरियर—इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले सप्ताह से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. कैरियर के टर्निग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है. जो लोग क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते हैं. अतः खुद को परेशान करने के बजाय संयम से काम लें. जॉब में ट्रान्सफॉर व प्रमोशन होने की संभावना.

सावधानी: गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.

डॉ .एन.के.बेरा, 9431114351

अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, परेशान होने के बजाय संयम से काम लें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, उपहार, सम्मान की प्राप्ति होगी
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, जॉब में तरक्की होने की संभावना
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, बुद्धि-चतुरता से अनेक कठिनाइयों पर विजय पायेंगे
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, सुखद समाचार की प्राप्ति होगी
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, बेरोजगारों को रोजगार संबंधी महत्वपूर्ण समाचार मिलेंगे
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, नया प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, रूका हुआ धन प्राप्त होगा
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 25 सितंबर-1 अक्टूबर, दाम्पत्य जीवन में कुछ टेंशन होने का योग है

Next Article

Exit mobile version