Loading election data...

Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह आप खुद को थकान, सुस्ती और छोटे-छोटे रोगों से ग्रसित पायेंगे

Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (26 जून से 2 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 4:32 AM

मिथुन-इस सप्ताह आप आर्थिक उन्नति करेंगे, जो आपकी स्थिति को अधिक सुदृढ़ करेगी. बिना सोच विचार के कोई भी काम न करें. मांगलिक आयोजनों के लिए रुपरेखा में परिवर्तन होगा. अच्छे कार्यों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे. सामाजिक समारोहों में भाग ले सकते हैं. विरोधियों से सावधान रहें.

करियर/ बिजनेस

कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. प्रमोशन मिलने की संभावना है. बिजनेस में परिवर्तन के बारे में विचार कर सकते हैं. इस समय बड़ा निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है. नया निवेश, नई व्यवसायिक जमीन की खरीद, नई मशीनरी अथवा अन्य किसी प्रकार का कोई नया काम इस सप्ताह टाल देना ही सही रहेगा.

रिलेशनशिप

अक्सर आप रिलेशनशिप के मामले में खुद को बड़ा बना लेते हैं, चाहे वह दोस्तों के बीच हो या परिवार के बीच. आप हमेशा मुखिया की भूमिका में आ जाते हैं. कभी छोटे बन कर भी देखिए, आनंद आएगा.इस सप्ताह अपनी सोच किसी पर डालें नहीं, रिश्तों में स्पेस जरूरी है.

हेल्थ

इस सप्ताह आप खुद को थकान, सुस्ती और छोटे—छोटे रोगों से ग्रसित पायेंगे. मानसिक तनाव के चलते खुद में चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे. खासकर खांसी से इस सप्ताह आप बेहद परेशान रहेंगे. हो सकता है कि उचित इलाज न करने पर आगे चलकर खांसी आपके लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न करे. बेहतर होगा पहले से ही डॉक्टर से परामर्श ले लें.

लकी डेट: 29,30,02

लकी कलर: हरा, , सफेद

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार .

सावधानी

आपकी ये अच्छी बात भी है और बुरी बात भी कि आप अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाते. दुख जाहिर करने में भी आप पीछे नहीं रहते हैं, तो खुशी जाहिर करना भी आपको बखुबी आता है. इस सप्ताह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें, क्योंकि काफी उतार-चढ़ाव भरा सप्ताह रहने वाला है.

उपाय

हनुमान जी को श्रीफल (नारियल) प्रिय होता हैं. हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में जा कर एक नारियल अवश्य चढ़ाएं. नारियल चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को स्वयं भी खाएं और अपने मित्रो और परिवार जनों को भी दें.

Next Article

Exit mobile version