साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: परिश्रम जरूरी, संबंधों में गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करें
Taurus Weekly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (4 जून 2023 से 10 जून 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
वृष राशि
करियर –यह सप्ताह आपके लिए चैलेंज से भरा होगा.कैरियर में मेहनत के बाद भी कोई खास बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा. जॉब में बॉस आपसे असंतुष्ट रहेंगे.सहकर्मी एवं उच्चाधिकारियों का सहयोग कम मिलेगा,बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं पड़ेंगी.पार्टनर एवं सप्लायरों से सचेत रहें.युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा.कुछ लोगों के विदेश यात्रा की योजना बनेगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर करने का प्रयास करें.वार्ताओं,पत्र-व्यवहार,ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में किसी परिजनों का मैरेज या फ्लैट आदि खरीद-बिक्री कोई भी डिसीसन लेने से पहले सोच-समझ कर करें.पिछले सप्ताह से पैतृक प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने के योग हैं.पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी.आपकी कार्य से परिवार के सभी लोग प्रसन्न होंगे.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ तारीख-5,7
शुभ रंग-सफेद,तोता जैसा रंग
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें