Saptahik Vrishchik Rashifal 12 to 18 May 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा बेहद कष्टकारी
Saptahik Vrishchik Rashifal 12 to 18 May 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा, यह जानने के लिए पढ़ें सप्ताहिक राशिफल
Saptahik Vrishchik Rashifal 12 to 18 May 2024: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल
इस सप्ताह आपने कार्यक्षेत्र से संबंधित जो खाका पहले से तैयार किया है, उसी पर ही आगे बढ़ें. अपने कार्यक्रमों में परिवर्तन न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापार में इस सप्ताह किसी सज्जन पुरुष की सहयता से आपका बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा. आय के नवीन स्रोत सामने आयेंगे, जिनका आप भरपूर उपयोग कर पाने में सफल होंगे. कोशिश करें कि किसी को धन उधार या कर्जा न दें.
करियर-बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा दोनों के लिए यह सप्ताह अच्छा प्रतीत हो रहा है. आप अपने बौद्धिक कौशल औऱ प्रोफेशनल रणनीति से आगे आएंगे. सरकारी नौकरी, कृषि, सार्वजनिक संस्थाओं के कार्यों आदि में जुड़े जातकों को पहले दिन थोड़ी समस्या होगी, लेकिन वे इतनी छोटी होंगी कि उनका समाधान हो सकेगा औऱ दूसरे दिन से आपके कामकाज में तेजी आएगी.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप वाणी के प्रभाव से सबके साथ अच्छा तालमाले बना सकेंगे. प्रियपात्र औऱ दोस्तों का साथ मिलने से आपके बीच आत्मीयता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में आपकी रूचि रहेगी, लेकिन बाहरी आकर्षण में अपना मर्यादा न लांघें, इसका ध्यान रखना होगा. जो लोग पहले से संबंधों में हैं, उनके लिए आशास्पद चरण है.
हेल्थ: इस सप्ताह आपको अनुकूलता रहेगी. आपके स्वास्थ्य में यूं तो कोई बाधा नहीं होगी, लेकिन जिन लोगों को ज्यादा चटपटा खाने की इच्छा हो, उन्हें भोजन की अतिश्योक्ति पर थोड़ा अंकुश रखें, जिन लोगों को नितंबों में दर्द है उन्हें अभी क्षमता से ज्यादा परिश्रम करने से बचना चाहिए. प्रारंभ में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की जोखिम के साथ ही स्पोर्ट्स में जुड़े जातकों को चोट से बचें.
लकीडेट- 13, 14, 18
कलर- गुलाबी, पीला, लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी: इस सप्ताह कोई भी फैसला अत्यंत भावुकता में आकर ना लें.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें और बंदरों को गुड़-चना खिलाएं.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.