Saptahik Rashifal Vrishchik 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले स्वास्थ्य के प्रति बरतें सावधानी

Saptahik Rashifal Vrishchik 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा. करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी. पढ़ें वीकली राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2024 10:08 AM

Saptahik Rashifal Vrishchik 21 to 27 April 2024: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल
करियर- इस सप्ताह करियर में कोई नई अपॉर्च्चूनिटी मिलने की चांसेज है.शल्य चिकित्सक, मीडिया कर्मी, इंजीनियर, शिक्षक आदि अपने क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेंगे. फाइनेंशियल मेटर में चली आ रही प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलेगी. करियर और भविष्य को लेकर चिन्ताएं दूर होगी.

पर्सलन लाइफ- रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनाएं होगी.जीवनसाथी के साथ कुछ भावनात्मक पल बिताएंगें जिससे रिश्ते में मिठास आएगी.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ- इस सप्ताह आपका फोकस फैमिली और उससे जुड़ी खुशियों पर रहेगा.परिजनों के साथ सामाजिक कार्यक्रम तथा डिनर पार्टी में जाने का मौका मिलेगा.परिवार मे शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

हेल्थ- इस सप्ताह अपने आय के स्रोतों को थोड़ा और फैलाने का प्रयास आप करेंगे. अपनी बुद्धिमानी व चतुरता से आप प्रतियोगियों की योजनाओं को निष्फल करने में सफल रहेंगे. नौकरी के मुकाबले बिज़नेस करने वालों को इस दौरान ज्यादा लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रहीं हैं. भूमि-मकान-वाहन, संचार, कला, सौंदर्य, वस्त्र, जल, होटल-रेस्तरां आदि से जुड़ा कार्य करने वाले लोगों को जबरदस्त सफलता मिलने के ऑसार हैं.

Also Read: Saptahik Rashifal 21 to 27 April 2024: इस सप्ताह बुरे फसेंगे ये 5 राशि वाले लोग, पढ़ें मेष से मीन तक का सप्ताहिक राशिफल

लकी डेट: 22, 23, 27
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह बिना योजना के एक कदम भी आगे न बढ़ाएं.
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को दूध एवं गंगाजल अर्पित करके शिव चालीसा का पाठ करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Exit mobile version