26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (22 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं. क्योंकि इस समय कई ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल चाल, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहन देगी. इसलिए इसका उत्तम व उचित लाभ उठाए. इस सप्ताह शुरुआत में चन्द्रमा आपके धन यानी द्वितीय भाव में होंगे, इसलिए आपको हिदायत दी जाती है कि ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और किसी भी प्रकार की चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. अन्यथा उनकी पूर्ण दृष्टि अष्टम भाव में होने से आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.

जॉब लगने के योग बन रहे हैं

इसके लिए आप आर्थिक मुद्दों को लेकर, घर के बड़ों या अपने पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति से सलाह भी ले सकते हैं. इसके बाद चन्द्रमा अपना गोचर करते हुए आपके तृतीय भाव में चले जाएंगे, जिसके कारण घर पर आपके छोटे भाई-बहनों को इस दौरान अपने जीवन के हर क्षेत्र में भरपूर सफलता मिल सकेगी. क्योंकि अगर वह बेरोजगार थे तो उनकी जॉब लगने के योग बन रहे हैं. वहीं यदि वो नौकरी करते हैं तो, इस समय उनकी पदोन्नति होने की भी संभावना बनती दिखाई दे रही है.

आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी

इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह करियर में काफी शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा. खासतौर से मध्य समय के बाद चंद्रमा का चतुर्थ भाव में होना, आपको सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. साथ ही ये समय आपके करियर और पेशेवर जीवन में, अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक दिशात्मक शक्ति और क्षमता प्रदान करने में सफल रहेंगे. फिर अंतिम समय छात्रों के लिए विशेष महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि चन्द्रमा के पंचम भाव में होने से वे अपनी मेहनत के दम पर अच्छे अंक हासिल करने में तो कामयाब तो होंगे ही, साथ ही, इस कामयाबी से आपकी उन्नति व तरक्की भी होगी. जिससे आपका और आपके परिवार का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

उपाय

हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन करें और उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें