Scorpio Weekly Horoscope: जीवनसाथी के प्रति उदार बने रहेंगे, आइए जानें वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल

Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 फरवरी 2022 से 12 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 6:23 AM

वृश्चिक-इस सप्ताह इस सप्ताह आप एक बंद किताब की तरह हैं. कम से कम अपनी जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने तो खोलिए. लोगों को जानने का मौका दें अपने बारे में. इस सप्ताह आपको खुद को प्रेजेंट करना है, क्योंकि आपके बंद किताब वाले स्वभाव के कारण आपको काफी नुकसान हो चुका है. इस सप्ताह उन्हीं नुकसानों की भारपाई करनी है.

करियर/बिजनेस : आपकी सफलता के पीछे आपका अथक प्रयास होता है. हालांकि इस सप्ताह हो सकता है आपको मनमुताबिक सफलता न मिले, लेकिन इससे बिल्कुल भी परेशान न हों. स्वयं में धैर्य बना कर रखें और शत्रु पक्ष से बच कर रहें

रिलेशनशिप : आपकी कोशिश रहती है कि आपकी वजह से कोई नाराज व उदास न हो. आप अपनी तरफ से हर संभव कोशिश भी करते हैं. आपकी इन्हीं प्रयासों के चलते इस सप्ताह भी संबंधों में मधुरता रहेगी. जीवनसाथी के प्रति उदार बने रहेंगे. रिश्तेदारों के साथ मिलना-जुलना होगा.

हेल्थः पेट से संबंधित दिक्कतें रहेंगी. अचानक पेट में दर्द होना, उल्टी आना एवं अपच जैसा महसूस करेंगे. तेल—मसाले वाले भोजन से परहेज करें. बाहरी खान—पान का सेवन न करें. महिलाएं अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. समय से भोजन एवं पूर्ण नींद को प्राथमिकता दें.

लकी डेट:08,09,11

लकी कलर: हरा,नीला,पीला

कलर:पीला,लाल,गुलाबी लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार सावधानी: इस सप्ताह इस पर विचार करें और कोई भी बड़ा निर्णय केवल जिद के कारण ना लें. बातचीत से समस्या का समाधान निकालें.

उपाय: इस सप्ताह श्री बजरंगबाण का पाठ करें. हर मंगलवार और शनिवार हनुमान जी पूजा करने मंदिर जायें.शुक्रवार को किसी सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाएं.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा,आइए जानें मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, आइए जानें वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: शत्रुओं से सावधान रहना होगा, आइए जानें मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: रिश्तेदारों का सपोर्ट आपको मिलेगा, आइए जानें कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Leo Weekly Horoscope: वरिष्ठ जनों के सम्मान में कमी ना होने दें, आइए जानें सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: व्यवसाय में समय का निवेश लाभदायक रहेगा, आइए जानें कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Libra Weekly Horoscope: सेहत का ध्यान सही तरीके से रखने की जरूरत, आइए जानें तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: जीवनसाथी के प्रति उदार बने रहेंगे, आइए जानें वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: टालते आ रहे कार्य को पूर्ण करें, आइए जानें धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Makar Weekly Horoscope: क्रोध से इस सप्ताह खुद को दूर रखें, आइए जानें मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: संबंधों को उंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे,जानें कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल
Also Read: Meen Weekly Horoscope: आप इस सप्ताह का पूरा आनन्द लेंगे, जानें मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल

Next Article

Exit mobile version