सभी लोग जानना हैं कि नए साल का पहला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का पहला महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. इसलिए संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है वृश्चिक राशि की भविष्यवाणी 2022 का अनुसार.
पारिवारिक जीवन:-
यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा. कुछ कारणों से घर का उत्तरदायित्व आपके ऊपर आएगा लेकिन आप उसे भलीभांति निभाएंगे भी. घर के सदस्य आपके काम और व्यवहार से प्रसन्न दिखाई देंगे और आपकी बुद्धिमता की प्रशंसा भी होगी.
व्यापार व नौकरी :-
व्यापारिक दृष्टिकोण से इस माह में लाभ भी होगा और हानि भी. शुरुआत में कुछ नए समझौते होंगे और ग्राहक भी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे लेकिन बाद में स्थिति उलट जाएगी. ऐसे में शत्रु आपका अहित करने का सोच सकते है. इसलिये सचेत रहे.नौकरी में काम ज्यादा होगा और चुनौतियां भी आएगी लेकिन आप उन्हें भलीभांति संभाल लेंगे. काम ज्यादा होने पर भी आप उसमे आनंद लेंगे और उन्हें समय से पहले पूरा कर देंगे. ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे.
शिक्षा व करियर :-
कॉलेज के किसी काम में खर्चा होगा. मित्रों का भी साथ मिलेगा. पढ़ाई में कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा. कॉलेज के ही किसी फंक्शन में ज्यादातर समय व्यतीत होगा. घर के किसी काम से बाहर जाना होगा जो आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा.यदि आप मैनेजमेंट या बी.टेक की तैयारी कर रहे है तो इस माह कुछ अच्छा देखने को मिलेगा. आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. भविष्य को लेकर आशान्वित होंगे.
अनुसार प्रेम जीवन :-
यदि प्रेम संबंध में है तो इस वर्ष का प्रथम माह आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी तथा कुछ चीजों को लेकर चर्चा भी होगी. आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का भी सोच सकते है.
यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ कुछ नए पलो का अनुभव करने को मिलेगा. यह अनुभव आप दोनों के जीवन में एक मीठी याद बनकर रहेगा. आपको अपने पार्टनर से कुछ उपहार भी मिल सकता है. रिश्ता ढूँढ रहे लोगो को अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.
स्वास्थ्य जीवन:-
यदि आपको अस्थमा की समस्या है तो इस माह अपना ज्यादा ध्यान रखे. हो सके तो डॉक्टर को एक बार चेक करवा ले. मधुमेह के मरीज मीठा खाने से बचे क्योंकि इस माह शुगर के लेवल बढ़ सकता है. माह के तीसरे सप्ताह में कुछ समय के लिए सिर दर्द की समस्या होगी.मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और आत्म-विश्वास में भी वृद्धि होगी. यदि आप कुछ नया करने का विचार कर रहे है तो उसे करने की शक्ति इस माह में आएगी और डर खत्म होगा.
शुभ अंक :- 7
शुभ रंग:- स्लेटी
उपाय :-
हनुमान चालीसा का पाठ करे शान्ति मिलेगी
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847