Scorpio September Horoscope 2024: कैसा रहेगा सितंबर महीना, जानें वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल

Scorpio September Horoscope 2024: वृश्चिक राशि के लिए सितंबर माह कैसा बीतने वाला है, जानें लें मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | August 30, 2024 1:29 PM

Scorpio September Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि सितंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा. कुटुंब भाव के स्वामी वृहस्पति सप्तम भाव में है इनका दृष्टी केतु पर है रिश्तेदार के साथ अनबन बनेगा.कुटुंब का सुख नहीं मिलेगा.पारिवारिक सुख के भाव में शनि स्वगृही बनकर बैठे है सूर्य की दृष्टी शनि पर है.आय ठीक रहेगा. इस समय संपति की खरीदारी हो सकता है.भाई बहन एक दूसरे को सहयोग करेगे लेकीन परिवार के उन्नति के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. माता पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

Sagittarius September Horoscope 2024: कैसा रहेगा सितंबर महीना, जानें धनु राशि का मासिक राशिफल

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले के लिए यह माह उत्तम रहेगा.व्यापार में खूब लाभ होगा. व्यापार भाव में वृहस्पति बैठे है शुक्र एकादश भाव में केतु के साथ बैठे है नए व्यापार करने के लिए शुभ समय है इस समय आप निवेश करे लाभ होगा.माह के अंतिम सप्ताह में अंतराष्टीय व्यापार में लाभ होगा. नौकरी करने वाले को सूर्य शनि की दृष्टी एक दुसरे बनने के कारण नौकरी में सफलता मिलेगा ,कार्य में मजबूती आएगी. वेतन वृद्धि होगा.नौकरी में उन्नति होगा.

शिक्षा तथा करियर


विधार्थियों के लिए यह माह बौधिक शक्ति का मजबूत बनेगा. पंचम भाव के स्वामी गुरु सप्तम भाव में है. पंचम भाव में राहु है. विधार्थियो के लिए यह माह शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम लाभ होगा.उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले को मेहनत करना पड़ेगा राहु परेशान करेगे.संगीत कला के क्षेत्र में पढाई करने वाले के लिए उत्तम रहेगा. करियर में थोडी परेशानी बनेंगी लेकिन वृहस्पति आपको सहयोग करेगे जिसे आप सफल रहेंगे.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में प्रसन्न रहेगें. लेकिन बिच -बिच में अनबन भी बनेगा.राहु पंचम भाव में बैठे है. समझदारी के साथ निर्णय ले प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा. नए प्रेम संबंध की ओर आकर्षण होगा और खूब रोमांस करेगे. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव बना हुआ था स्थिति सामान्य होगा. दोनों मिलजुलकर रहेंगे. परिवार में सुख शांति रहेगी.

स्वास्थ्य


स्वास्थ्य ठीक रहेगा. राशि के स्वामी मंगल अष्टम भाव में है. शनि चौथे भाव में वक्री अवस्था में है.मौसमी बीमारी से आप परेशान रहेंगे.वाहन चलते समय सावधानी रखे. मंगल और राहु के कारण दुर्घटना हो सकता है .

लकी नंबर:6
लकी कलर: मैरून

उपाय


प्रत्येक दिन भगवन शिव का पूजन करे.
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version