Shani Dosh: शनि की टेढ़ी नजर से हर कोई डरा रहता है. जिन लोगों पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ती है उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस समय शनिदेव उल्टी चाल चल रहे हैं यानी शनिदेव वक्री अवस्था में हैं. शनि की वक्री अवस्था मिथुन, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं है. इन राशियों के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. शनिदेव 11 अक्टूबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार 11 अक्टूबर तक इन राशियों के जातकों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं मिथुन, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा 11 अक्टूबर तक का समय…
मिथुन राशि. इस राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव चल रहा है, जिसके कारण मिथुन राशि के जातकों पर शनि का अशुभ प्रभाव अधिक पड़ सकता है. 11 अक्टूबर तक मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय धन का खर्च सोच- समझकर ही करें.
तुला राशि. इस समय तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. 11 अक्टूबर तक तुला राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तुला राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है. इस समय मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
धनु राशि. इस समय धनु राशि वाले लोग शनि की साढे़साती से प्रभावित हैं. 11 अक्टूबर तक धनु राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें.
मकर राशि. इस समय मकर राशि वाले लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. 11 अक्टूबर तक मकर राशि के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. नौकरी और व्यापार में नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि. इस समय कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. 11 अक्टूबर तक कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको अधिक मेहनत करनी होगी. स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha