13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Gochar 2025: शनि अपने चाल में कर रहे है बदलाव, मेष राशि से लेकर मीन राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव

Shani Gochar 2025: शनि ग्रह हर दो साल छह महीने में अपनी राशि में परिवर्तन करता है. इस शनि गोचर के कारण शनि की स्थिति भी राशियों के अनुसार बदल जाती है. यहां जानिए किस राशि के अनुसार शनि के चाल के बदलाव का क्या असर होगा.

Shani Gochar 2025: न्याय के देवता शनि अपनी चाल में बदलाव कर रहें है,अब तक शनि वक्री चाल में चल रहे थे, अब अपनी चाल में बदलाव करके मार्गी चाल में चलेंगे. मार्गी चाल में चलना यानी आगे की दिशा में चलना होता है.शनि कुंभ राशि में मार्गी चाल से चलेंगे शनि मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है वर्तमान में शनि कुम्भ राशि में गोचर कर रहे है अब तक शनि कुम्भ राशि में वक्री अवस्था में थे अब अपनी राशि में मार्गी होंगे.शनि क्रम के अनुसार फल देते है.शनि के कारण वयोक्ति के जीवन में धन,सुख तथा व्योपार में वृद्धि होता है.

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर दान और स्नान से मिलते हैं अनगिनत लाभ, राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव

ग्रह का मार्गी होना मतलब सीधी दिशा में चलना शनि का मार्गी होने से कुछ राशियों को बहुत अनुकूल रहेगा वही कुछ राशि को नुकसान होगा. शनि सबसे धीमी चाल से चलते है इसलिए यह एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने में ढाई वर्ष लगता है. शनि अनुकुल नही होने के कारण वयोक्ती के जीवन में कई तरह से दिक्कत का सामना करना पड़ता है जैसे नौकरी में लगने में परेशानी, व्योपार ठीक नही चलना, गलत संगत में जाना, लॉटरी, जुआ की आदत लग जाता है जिसे कई तरह से परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं शनि मजबूत स्थिती में होने के कारण कई तरह से लाभ मिलता है व्योपार में लाभ होता है,नौकरी में प्रमोशन तथा धन का लाभ मिलता है.

जन्मकुंडली में शनि का प्रभाव

शनि आपके जन्मकुंडली के पहले, तीसरे, छठे, सातवें, नौवें, दसवें या बारहवें भाव में यदि शनि विराजमान हो तब शनि वक्री होने पर तो इससे आपको शुभ फल मिलेंगे. वहीं अन्य भावों में शनि के वक्री होने पर आपको सतर्क रहना पड़ेगा.

ग्रह का मार्गी होना

नवग्रह में 08 ग्रह मार्गी तथा वक्री होते रहते है केवल चंद्रमा एक एक ऐसा ग्रह है जो कभी वक्री चाल में नही चलते है केवल यह सीधी चाल में चलते है ग्रह जब समान्य चाल में चलते है जिसे मार्गी कहा जाता है.

कब करेगें शनि अपनी चाल में बदलाव ?

15 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार समय संध्या 05 बजकर 09 मिनट पर कुम्भ राशि में मार्गी होंगे.

जाने शनि के मार्गी से मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहने वाला है

मेष
मेष राशि वाले को शनि दसवें भाव तथा एकादश के स्वामी है. आपके एकादश भाव में मार्गी होंगे धन का लाभ मिलेगा व्योपार ठीक चलेगा,आर्थिक स्थति ठीक रहेगा.प्रेम सम्बन्ध मिला जुला रहेगा.

वृष
वृष राशि वाले को शनि नवम तथा दशम भाव के स्वामी है. आपके दशम भाव में मार्गी होंगे परिवार में मांगलिक कार्य होगा.कार्य करने के तौर तरीके में बदलाव होगा.आपका कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा.व्योपार में लाभ होगा लेकिन खर्च बढ़ जायेगा.दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं रहेगा.स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

मिथुन
मिथुन राशि वाले को शनि दशम तथा नवम भाव के स्वामी है आपके नवम भाव में मार्गी होंगे. आपको इस समय सावधानी से कार्य करना पड़ेगा.पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगा. करियर में लाभ होगा,आय ठीक रहेगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

कर्क
कर्क राशि वाले को शनि सातवे भाव तथा आठवें भाव के स्वामी है.आपके आठवें भाव में मार्गी होंगे जिसे आपको संभलकर रहना पड़ेगा करियर में सतर्क रहे नौकरी में परेशानी हो सकती है.साझे में कार्य कर रहे उन्हे सतर्क रहना पड़ेगा दोस्तों के साथ विवाद बनेगा.

सिंह
सिंह राशि के लिए शनि छठा तथा सातवे भाव के स्वामी है आपके सातवे भाव में मार्गी होंगे आप इस समय किसी पर भरोसा नहीं करे कोई सहयोग नहीं करेगा.कार्य का बोझ ज्यादा बढ जायेगा.समय के साथ चले व्योपार में लाभ होगा लेकिन साझे में कार्य कर रहे है विवाद बनेगा.खर्च बढ़ जायेगा प्रेम सम्बन्ध अनुकूल नहीं रहेगा.

कन्या
कन्या राशि वाले को शनि पांचवा तथा छठे भाव के स्वामी है आपके छठे भाव में मार्गी होंगे.आपके लिए अनुकूल समय रहेगा. करियर में उन्नति करेगे व्योपार अच्छी स्थति में रहेगा. लाभ ठीक होगा.पारिवारिक जीवन में कई तरह से खुशियां मिलने वाला है .दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा.स्वास्थ्य पर ध्यान रखे.

तुला
तुला राशि वाले को शनि चौथे तथा पांचवे भाव के स्वामी है आपके पांचवे भाव में मार्गी होंगे.आप अपनी योगता के अनुसार निरंतर आगे बढ़ेंगे लेकिन बीच बीच में ही करियर में समस्या बन सकता है आय ठीक रहेगा.शेयर मार्किट से अच्छा लाभ होगा.दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले को शनि तीसरे तथा चौथे भाव के स्वामी है आपके चौथे भाव में मार्गी होंगे.इस समय आपकों चतुराई से करने की जरुरत नहीं है मित्र तथा करीबी लोगो से सहयोग नहीं मिलेगा.कार्य क्षेत्र में ध्यान देना पड़ेगा तब अनुकुल होगा. इस समय निवेश नहीं करे,पारिवारिक विवाद बढ़ जायेगा स्वस्थ्य ठीक नही रहेगा.

धनु
धनु राशि वाले को को शनि दुसरे तथा तीसरे भाव के स्वामी है आपके तीसरे भाव में मार्गी होंगे.इस समय आपको मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा.नौकरी करने वाले को आधिकारी से सहयोग मिलेगा.समय का परिवर्तन होगा आय ठीक रहेगा धन का बचत होगा.स्वस्थ्य अनुकुल रहेगा .

मकर
मकर राशि वाले को शनि दुसरे तथा पहला भाव के स्वामी है आपके दुसरे भाव में मार्गी होंगे.इस समय पारिवारिक जीवन खुशमय रहेगा,धन का खर्च होगा,निवेश करने से अच्छा लाभ होगा.कार्य का बोझ ज्यादा बढेगा.नौकरी में समझदारी से निर्णय ले ,शत्रु परेशान करेगे .दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा.

कुम्भ
कुंभ राशि में शनि पहले तथा बारह भाव के स्वामी है आपके पहला भाव में मार्गी होंगे.आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा धन तथा स्वस्थ्य से परेशानी होगी.कार्य क्षेत्र में टकराव की स्थति बनेगी.कार्य में मन नहीं लगेगा, व्योपार में परेशानी होगी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा.नया कार्य का आरम्भ नहीं करे.वाहन चलाते समय सावधानी रखे.

मीन
मीन राशि वाले को शनि पहला भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी है आपके द्वादश भाव में मार्गी होंगे.इस समय आपको संभलकर रहना पड़ेगा शत्रु परेशान करेगे.धन खर्च करने से पहले सोच विचार कर खर्च करे.व्योपार में लाभ के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगा,स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

उपाय

प्रत्येक ,शनिवार को शनि चालीसा तथा शनि के मंत्र का जाप करे.
शनिवार को छाया दान करे हनुमान चालीसा का पाठ करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें