Shani Margi 2023: शनि कुम्भ राशि में होंगे मार्ग, इन राशि के जातकों का होगा भाग्योदय
Shani Margi 2023 in kumbh rashi these zodiac sign will be shine: नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है. इसके साथ ही वह मकर और कुंभ राशि के स्वामी है.शनि अनुराधा नक्षत्र और उतरा भाद्रपद का स्वामी है. इस समय शनि कुम्भ राशि में गोचर कर रहे है.
Shani Margi 2023: भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह का एक महतवपूर्ण स्थान है.ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष दर्जा दिया गया है. शनिदेव को कर्मफल दाता.कलियुग का दंडाधिकारी कहा जाता है. नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है. इसके साथ ही वह मकर और कुंभ राशि के स्वामी है.शनि अनुराधा नक्षत्र और उतरा भाद्रपद का स्वामी है. इस समय शनि कुम्भ राशि में गोचर कर रहे है लेकिन यह वक्री अवस्था में है शनि मकर तथा कुम्भ राशि दोनों राशि का स्वामित्व शनि करते है नव ग्रह में सबसे धीमी चाल चलने वाला ग्रह है .एक राशि से दुसरे राशि बदलने में ढाई साल लगता है. शनि एक अशुभ प्रभावों से जहा व्यक्ति का जीवन बुरी तरह से प्रभावित करता है वही शुभ दृष्टि पड़ने पर बहुत ही उच्च लेकर जाता है यानि रंक से राजा बना देता है .यह वयोक्ति को उचित न्याय करता है.शनि कुंडली में शनि जिस घर में बैठते है उस घर को ठीक रखते है तथा जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते है.शनि के मार्गी होने से जो लोग शनि के साढ़ेसाती से पीड़ित है उनको राहत मिलेगा.
शनि कब हो रहे है मार्गी
शनि 4 नवंबर को बजकर 26 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं
जाने ग्रह कैसे वक्री तथा मार्गी चाल में चलते है
शनि के मार्गी कैसे होते है सौर मंडल में सभी ग्रह एक दुसरे से काफी दूर है सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते है.सभी ग्रह के परिक्रमा करने का अलग -अलग रास्ता है.पृथ्वी का भी एक अलग रास्ता है जो सूर्य के चक्कर लगाती है कभी कभी धीमी चल रहे ग्रह के बगल से पृथ्वी तेजी से गुजरती है. धीमी चाल से चल रहे ग्रह पीछे छूट जाते है .कोई भी ग्रह जब वह उलटी दिशा में चल चल रहे है उसे वक्री चाल कहते है.जो ग्रह सीधी चाल में चले उसे मार्गी कहते है .रहू और केतु हमेशा वक्री चाल में चलते है.सूर्य और चंद्रमा हमेशा मार्गी चाल में चलते है .
कुंडली के बारह राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा शनि का
मेष राशि
मेष राशि वाले को शनि आपके लाभ के भाव में मार्गी होंगे जिसे आय ठीक रहेगा.आपके इच्छा की पूर्ति होगी ,आपके निर्णय क्षमता मजबूत होगा. नौकरी में प्रमोशन होगा अधिकारी का सहयोग मिलेगा .स्वास्थ्य उतम रहेगा आपके लिए शनि का मार्गी होना लाभकारी रहने वाला है .
वृष राशि
वृष राशि वाले को शनि कर्म के स्थान में मार्गी हो रहे है .करियर में लाभ होगा पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. व्योपार से लाभ होगा पारिवारिक सहयोग मिलेगा.आय ठीक रहेगा. निवेश करे लाभ होगा .कार्य का बोझ ज्यादा रहेगा. पिता के व्योपार में उतार चढ़ाव होगा .स्वास्थ्य पर ध्यान दे .
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले को भाग्य स्थान पर मार्गी हो रहे है आपको शनि भाग्येश भी है आपके कार्य में तेजी आएगी .भाग्य का साथ मिलेगा.आपके खर्च बढ़ जायेगा करियर को ठीक करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा वरिष्ठ लोगो से सम्मान मिलेगा .पत्नी के साथ रिश्ते में तनाव बनेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दे .
कर्क राशि
कर्क राशि वाले को रोग स्थान पर मार्गी हो रहे है .कार्य के दौरान आप संभल कर रहे ,दोस्ती में तथा पारिवारिक सम्बन्ध में बात करते समय वाणी को नियंत्रण में रखे .नौकरी करने वाले संभल कर रहे .खर्च बढ़ जायेगा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .
सिंह राशि
सिंह राशि वाले को दाम्पत्य जीवन तथा पेट सम्बंधित भाव पर यानि सातवा भाव में मार्गी हो रहे है.आपके करियर में उतार चढाव बना रहेगा .सहकर्मी आपको सहयोग नहीं करेगे.कार्य में परिवर्तन नहीं करे. वयोपार में लाभ देगा यात्रा नहीं करे प्रेम सम्बन्ध ठीक रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले को शत्रु भाव रोग भाव में शनि मार्गी हो रहे है .शनि नौकरी में उन्नति होगा ,विदेश यात्रा की योग बनेगा,आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .वयोपार में खूब लाभ होगा .आर्थक स्थिति ठीक रहेगा .धन का लाभ होगा ,साझे में कार्य नहीं करे .
तुला राशि
तुला राशि में शनि शिक्षा तथा संतान के भाव में गोचर कर रहे है. सभी कार्य में उन्नति होगा कार्य के दौरान किये हुए प्रयास सफल होगा .कार्य व्योसाय में लाभ होगा बचत शानदार रहने वाला है . पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा .शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा रोमांस बढ़ जायेगा .संतान का उन्नति होगा .
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले को माता तथा सुख के भाव में मार्गी हो रहे है .आपको भूमि भवन का लाभ मिलेगा. आपको भाग्दौर बना रहेगा.आपके एकाग्रता में कमी बनेगा.निवास स्थान का परिवर्तन
हो सकता है .करियर में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा .माता के स्वास्थ्य ठीक रहेगा .
धनु राशि
धनु राशि वाले को शनि भौतिक सुख तथा भाई बहन के भाव में मार्गी हो रहे है .आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है .आर्थिक पक्ष से लाभ होगा. कार्यस्थल में मान सम्मान मिलेगा. करियर बेहतर बनेगा,धैर्य के साथ काम करे उन्नति करेगे.भाई -बहन का सहयोग मिलेगा .सकारात्मक विचार बनेगा .
मकर राशि
मकर राशि वाले को धन के भाव में मार्गी होंगे आपके भाग्य में उन्नति होगा ,पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा .नए नौकरी के योग बन रहे है व्योपार में लाभ ठीक होगा .आय ठीक रहेगा . बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण करें.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले को लगन भाव यानि प्रथम भाव में मार्गी हो रहे है जिसे आपको थोडा मेहनत करना पड़ेगा तब आप उन्नति करेगे ,नौकरी को लेकर चिंतित रहेगे ,यात्रा बनेगी ,कार्य में सहकर्मी का सहयोग नहीं मिल पायेगा. परिवार में बात -विवाद बढेगा .स्वास्थ्य ठीक रहेगा .
मीन राशि
मीन राशि वाले को शनि खर्च के भाव यानि बारहवे भाव में मार्गी होंगे जिसे इस समय आप सचेत रहे.अधिकारी का सहयोग नहीं मिलेगा. नौकरी में बदलाव का विचार बनेगा ,वयोपार से आप संतुस्थ रहेगे ,नया कार्य नहीं करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847