12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shani Margi 2024: शनि होंगे मार्गी, इन राशियों को मिलेगा फायदा, होगा भाग्य का उदय,परिवार में उन्नति

Shani Margi 2024: शनि की मार्गी स्थिति के चलते अनेक व्यक्तियों को लाभ मिलने की संभावना है, जबकि कुछ लोगों को गंभीर हानि का सामना करना पड़ सकता है.

Shani Margi 2024: शनि मार्गी तथा सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर से कई लोगो के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. 15 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश किए पहले से बुध वृश्चिक राशि में विराजमान है. सूर्य और बुध के कारण इस राशि में बुधादित्य योग का निर्माण हो गया है, जिससे कई लोगो के जीवन में खुशियां प्रदान होगा. शनि 15 नवंबर को कुम्भ राशि में मार्गी हुए है, जिसे कई तरह से लाभ मिलेगा. शनि के मार्गी चाल चलने के कारण कई लोगो को फायदा होने वाला है.वही कई लोगो को भारी नुकसान हो सकता है.

शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह होता है, दैनिक जीवन में इसका गंभीर असर पड़ता है शनि ग्रह का सम्बन्ध आत्म नियंत्रण तथा अपनी कार्य के सीमा के अन्दर रहना ,बेवजह के झूठ बोलने से शनि नाराज होते है.शनि महराज के कारण व्यक्ति सभी तरह से संपन्न होता है, शनि आपके कर्म के अनुसार फल देते है कई लोग शनि के नाम से डरते है लेकिन अपने कार्य को अगर ठीक रखते हैं शनि प्रसन्न होते है.

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से देश दुनिया तथा भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ये असर

शनि का अनिष्ट प्रभाव

शनि उनको कष्ट देते है जिन्हें लोभ लालच तथा गलत संगत में रहते है गलत कार्य करते है अगर किसी कार्य में निर्णय जल्दबाजी से लेते है उन्हें शनि परेशान करते है.किसी व्यक्ति के जन्मकुंडली में शनि खराब है उस अवस्था में उनके करियर में परेशानी होती है व्यापार में हानि होता है.व्यक्ति के आलस में वृद्धि होता है.

शनि का शुभ प्रभाव

शनि व्यक्ति के कुंडली में मजबूत स्थति में होने से धन का लाभ होता है कुटुंब का सुख प्राप्त होता है.नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ होता है अधिकारी के साथ मान सम्मान मिलता है, व्यापार में अच्छी लाभ होता है.व्यापार में उर्जा के साथ कार्य करेंगे, समाज में आपका मान सम्मान खूब मिलेगा,धन का लाभ होता है, सुख प्राप्त होता है जो लोग साझे में व्यापार किए है उनके लिए उत्तम रहता है. सुख शांति और वैभव से परिपूर्ण होते है.

वृश्चिक राशि में सूर्य के गोचर का प्रभाव

सूर्य वृश्चिक में गोचर करेंगे वृश्चिक राशि मंगल की राशि है मंगल के राशि में सूर्य का गोचर करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मंगल के राशि वृश्चिक राशि में बुध पहले से विराजमन है जिसे वृश्चिक राशि में बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है, वर्तमान में मंगल अपने नीच के राशि कर्क में विराजमान है इस गोचर के कारण वृश्चिक राशि में दोनों ग्रह के युति के कारण आम जीवन के साथ देश दुनिया पर विशेष असर पड़ेगा.कुम्भ राशि में शनि मार्गी चाल से शनि का दृष्टी वृश्चिक राशि पर बनेगा.जिसे कई लोगो ले लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है .

सूर्य और शनि दृष्टी

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि का एक साथ होना अनुकूल नहीं माना जाता है जब यह दोनों ग्रह एक साथ एक राशि में विराजमान होते है या जन्मकुंडली में किसी भाव में बैठकर सूर्य शनि पर दूसरे पर अपना दृष्टी बनाए हुए है या शनि का दृष्टी सूर्य पर है तब उस भाव से सम्बंधित फल की प्राप्ति नहीं मिलता है.अगर गोचर के समय यह योग बन जाए तब उस अवधि में उस भाव से सम्बंधित फल की प्राप्ति नहीं होता है.सूर्य और शनि के कारण इन राशि को सचेत रहने जरूरत है.

मेष राशि के पारिवारिक जीवन में तनाव बने

मेष राशि वाले को शनि मार्गी होने से कई तरह से परेशानी बनेगी, क्योंकि शनि का तीसरा दृष्टी मेष राशि पर बन रहा है. मेष राशि में सूर्य का गोचर आठवें भाव पर में होगा जिसे पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा. भाई बहन के साथ अनबन होगा.वाहन चलाते समय सावधानी रखे व्यापार में निवेश नहीं करें, हानि हो सकता है.प्रेम संबध में अनहोनी हो सकता है.

वृष राशि वालों की आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगी

वृष राशि वाले को शनि मार्गी होने से व्यापार तथा आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहने वाली है. शनि आपके दशम भाव में मार्गी होंगे और सूर्य सातवें भाव में गोचर करेंगे. इस राशि में शनि की दशवी दृष्टी सातवे भाव में होने से व्यापार में उतर चढ़ाव की स्थिति बनेगी, वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा कार्य के दौरान यात्रा करना पड़ेगा ,नौकरी में परेशानी बन सकता है सोच समझ कर निर्णय ले अधिकारी के साथ अनबन बनेगा. प्रेमी के साथ अनबन हो सकता है .

सिंह राशि वाले धन का अपेक्षा कम रखें

सिंह राशि के लिए शनि सप्तम भाव में मार्गी होंगे शनि का दशम दृष्टी चौथे भाव में बैठे सूर्य पर बनेगा,शनि का दृष्टी सूर्य पर चौथे भाव पर पड़ेगा पारिवारिक जीवन में बिना मतलब बात विवाद बनेगा नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में दबाव बढ़ जायेगा .अधिकारी आपसे नाराज हो सकते है इसलिए बात चित करते समय सावधानी रखे.सहकर्मी के साथ मिलजुलकर रहें.धन का अपेक्षा कम रखें .

वृश्चिक राशि वाले संभलकर कार्य करें

वृश्चिक राशि वाले के शनि चौथे भाव में मार्गी होंगे. सूर्य इस राशि में पहला भाव में गोचर करेंगे शनि की दशम दृष्टी सूर्य पर पड़ रहा है जिसे आपके कार्य के दौरान संभलकर कार्य करना पड़ेगा.सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट का काम कर रहें है, संभल कर रहें.नौकरी में बदलाव करना चाहते है थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा,इस समय समझदारी के साथ कार्य करें. परिवार में सदस्यों के साथ रिश्ता खराब हो सकता है.

कुंभ राशि वाले नौकरी में लापरवाही नहीं करें

कुम्भ राशि वाले को शनि पहले भाव में मार्गी होंगे और सूर्य दशम भाव में शनि का दशम दृष्टी सूर्य पर बन रहा है स्थाई संपति को लेकर विवाद बन सकता है नौकरी में लापरवाही नहीं करें.बिजली से सम्बन्धित कार्य कर रहें है, व्यापार में अलर्ट रहें. इस समय व्यर्थ के यात्रा नहीं करें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें