Shani Rashi Parivartan 2023, Yearly Horoscope 2023: नए साल की शुरुआत होने में बस कुछ ही समय बाकी है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आने वाले साल में उसके साथ क्या कुछ अच्छा होगा और किन बातों के लिए उन्हें सावधानी बरतनी होगी. साथ ही कई राशियों पर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है. यहां जानें किन राशि के जातकों के लिए साल 2023 होगा अशुभ
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए ये गोजर हर काम में बाधा डालने वाला हो सकता है. इसके अलावा ये परिवार में कलह और झगड़ा लड़ाईयों वाला भी हो सकता है. ये आपके घर या ऑफिस कहीं पर भी हो सकता है. इसके अलावा सेहत से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं. साल ही पैसा पानी की तरह खर्च होने के कारण स्ट्रेस बढ़ सकता है. इसलिए तनाव से लड़ने के लिए हर मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करें.
कर्क राशि
आप पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपकी दौड़भाग बढ़ सकती है और पैसा भी ज्यादा लग सकता है. करियर में आपको कुछ खास फायदा नहीं होगा और लेनदेन करने से भी बचें.
कुंभ राशि
जनवरी में कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण आरंभ हो जाएगा. ऐसे में प्रफेशनल लाइफ में पहले से ज्यादा सावधान रहें. बॉस के साथ व्यवहार सही रखें और गुस्सा ना करें. साथ ही अपनी सेहत का ध्यान रखें और हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पाठ करें.
मीन राशि
कुंभ में शनि गोचर से आप पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. इससे संतान की ओर से दुःख मिल सकता है. मेहनत के बावजूद इच्छित परिणाम मिलने में देरी होगी. आय व्यय का तालमेल बिगाड़ सकता है.