Shani Rashi Parivartan 2023: आज होने जा रहा है शनि गोचर, जानें मेष से लेकर मीन राशि पर क्या होगा असर
Shani Rashi Parivartan 2023, Shani Gochar: आज यानी 17 जनवरी के दिन वे मकर राशि से गोचर करके कुंभ राशि में परिवर्तन कर लेंगे. इस राशि परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसका कारण अनेक राशियों पर इसका पड़ने वाला प्रभाव है. आइये जानें शनि गोचर से आपकी राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव:
Shani Rashi Parivartan 2023, Shani Gochar: आज यानी 17 जनवरी के दिन वे मकर राशि से गोचर करके कुंभ राशि में परिवर्तन कर लेंगे. इस राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसका कारण अनेक राशियों पर इसका पड़ने वाला प्रभाव है. इनके राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत खुलेगी तो कुछ राशि वालों को अपार कष्ट मिलेगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:
मेष राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए शनिदेव बेहतरीन सफलता दिलाएंगे. यूं समझिए कि इनका यह राशि परिवर्तन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें
वृषभ राशि
शनि गोचर के बाद इन्हें करियर से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. हर काम पूरा होगा. इससे इन्हें अच्छा परिणाम मिलेगा.
मिथुन राशि
17 जनवरी के बाद शनि के कुंभ राशि में गोचर करने से मिथुन राशि वालों पर चली आ रही शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी. शनि की ढैय्या खत्म होने से आपक सारे रूके हुए काम अब जल्द ही पूरे होंगे. करिययर में अच्छी सफलता मिलेगी. शनिदेव की कृपा आपके ऊपर रहने वाली है.
कर्क राशि
राशि से अष्टम आयु भाव पर गोचर करते हुए शनिदेव का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता विशेष करके स्वास्थ्य के प्रति आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, बेहतर रहेगा काम संपन्न करें और सीधे घर आएं.
सिंह राशि
शनि गोचर के असर से नया साल आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आयेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी होते हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर से यह आपके छठे भाव को प्रभावित करेंगे. आपके लिए शनि का गोचर शुभ-अशुभ दोनों तरह के परिणाम लेकर आएंगे. कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
तुला राशि
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए शनिदेव आपको जीवन के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाएंगे किंतु छल कपट और प्रपंचों से दूर रहना होगा अन्यथा नुकसान भी हो सकता है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा. आय के साधन बढ़ेंगे.
वृश्चिक राशि
शनि का गोचर आपकी राशि के चौथे भाव में होगा. शनि के राशि परिवर्तन करने आपके ऊपर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. यह ढैय्या पूरे ढाई सालों तक रहेगी. आपके लिए शनि अशुभ ही रहेंगे. कई तरह की परेशानियों का सामना इस राशि के जातकों को पड़ेगा.
धनु राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनिदेव आपके लिए प्रतीक्षित परिणामों का सुखद अंत करवाएंगे. जैसी सफलता चाहेंगे हासिल करेंगे. अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बलपर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे.
मकर राशि
शनि का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में होगा. इसके प्रभाव से आपको आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद की स्थिति ज्यादा पैदा होगी. नौकरी पेशा जातकों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
कुंभ राशि
आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव का प्रभाव अच्छा ही कहा जाएगा यद्यपि ऐसा भी माना जा सकता है कि साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव भी मिल सकता है किंतु यह सब आपके चाल, चेहरा और चरित्र पर निर्भर करेगा. जैसा कार्य करेंगे वैसे ही शनि की कृपा मिलेगी.
मीन राशि
आत्मविश्वास, शैक्षिक कार्य और मान सम्मान से जुड़े कामों में सफलता हाथ लगने के आसार हैं. कारोबार में वृद्धि हो सकती है और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. शनि राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए लगभग अच्छा साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.