Shani Gochar in Kumbh 2023: साल 2023 में अब महीने भर से भी कम का समय रह गया है. साल के शुरूआत में ही शनि का गोचर होने से कुछ राशि के जातकों के लिए ये फलदायी साबित होने जा रहा है. शनि के स्वराशि कुंभ में गोचर करते ही कुछ राशियों से शनि साढ़े साती और ढैय्या हट जाएगी. आइए जानें कहीं आपकी राशि भी तो नही है इस लिस्ट में शामिल
शनि गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. अब तक भाग्य की कमी के कारण तरक्की में जो रुकावटें आ रही थीं, अब वे दूर होंगी. बड़ा पद और पैसा मिलेगा. नौकरी बदलने के योग हैं. करियर और निजी जीवन में तेजी से सफलता मिलेगी. अविवाहितों के विवाह होने के प्रबल योग हैं.
इस राशि से संबंधित जातकों को भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. दरअसल 30 साल बाद हो रहे शनि के राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों के जीवन में खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक उन्नति का भरपूर अवसर प्राप्त होगा. पैत्रिक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े विवादों का निपटारा होगा. शनि देव की कृपा के अलावा भाग्य का भी साथ मिलेगा. इसके अलावा जो लोग नौकरी में बदलाव की कोशिश करेंगे, उनके लिए शनि देव सहायक साबित होंगे.
17 जनवरी को शनि का गोचर होते ही तुला राशि पर से भी शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी. इससे कई मुसीबतें दूर होंगी. रुके हुए काम अपने आप बनने लगेंगे. धन-करियर की समस्याएं खत्म होंगी. बड़ी तरक्की मिलेगी. धन लाभ होगा. मानसिक सुख-शांति मिलेगी.
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि साल 2023 में शनि देव वृषभ राशि पर मेहरबान रहेंगे. जिसके परिणामस्वरूप नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की देखने को मिलेगी. इसके साथ ही जीवन के अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आएगा. नौकरी में पदोन्नति और आय बढ़ने के भी योग बनेंगे. इसके अलावा जो लोग नौकरी के लिए प्रयास करेंगे, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2023 में शनि देव 30 साल बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में 30 साल बाद शनि का राशि परिवर्तन खास माना जा रहा है. शनि देव न्याय के देवता माने गए हैं. ये हर इंसान को उसके कर्मों का फल जरूर देते हैं. जब शनि देव शुभ स्थिति में होते हैं तो जीवन में खुशियां बरकरार रहती हैं. वहीं शनि के अशुभ होने की स्थिति में जातक को कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है.