Rashifal Today: जानें मेष से मीन तक का राशिफल, सभी 12 राशियों के जातक के लिए कैसा रहेगा आज शनिवार
Rashifal Today, Horoscope, Aries To Pisces, 06 March 2021: मेष से मीन तक के लिए आज का शनिवार कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज हेल्थ, व्यापार, जॉब, पारिवारिक और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा दिन. किसकी बढ़ेगी परेशानियां और किन्हें होगा लाभ. जानें आज का राशिफल और उसी आधार पर बनाएं दिन भर की योजनाएं....
Rashifal Today, Horoscope, Aries To Pisces, 06 March 2021: मेष से मीन तक के लिए आज का शनिवार कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज हेल्थ, व्यापार, जॉब, पारिवारिक और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा दिन. किसकी बढ़ेगी परेशानियां और किन्हें होगा लाभ. जानें आज का राशिफल और उसी आधार पर बनाएं दिन भर की योजनाएं….
06 मार्च, 2021 दिन शनिवार
-
फाल्गुन कृष्ण पक्ष रात्रि में अष्टमी 09 बजकर 02 मिनट के उपरांत नवमी
-
श्रीशुभ संबत-2077, शाके-1942, हिजरी सन-1441-42
-
सूर्योदय- 06:11
-
सूर्यास्त- 05:59
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र-ज्येष्ठा उपरान्त मूल, व्रज उपरांत सिद्धि,वा.-करण
-
सूर्योदयकालीनग्रहविचार-सूर्य-कुम्भ, चन्द्रमा-वृश्चिक, मंगल-वृष, बुध-मकर, गुरु-मकर, शुक्र-कुम्भ, शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक।
चौघड़िया
प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 तक चर
उपाय
नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ
राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।।