Shukra Gochar 2023: धन के कारक शुक्र का हुआ वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन 4 राशियों को होगा जमकर लाभ..
Shukra Gochar 2023 शुक्र स्त्री कारक ग्रह है. शुक्र विलासिता का ग्रह है. इसके कारण जीवन में सुन्दरता तथा रचनात्मक शक्ति मजबूत होते हैं.
ज्योतिष में शुक्र का विशेष महत्व है. हिन्दू पंचांग के अनुसार शुक्र का गोचर मानव जीवन के लिए काफी लाभदायक होता है. इसके लिए कुंडली में शुक्र को ठीक होना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि शुक्र ग्रह आम जीवन में भौतिक सुख सुविधा प्रदान करता है. शुक्र स्त्री कारक ग्रह है. शुक्र विलासिता का ग्रह है. इसके कारण जीवन में सुन्दरता तथा रचनात्मक शक्ति मजबूत होते हैं. शुक्र को वृश्चिक राशि में गोचर के कारण दैनिक जीवन में प्रेम सम्बन्ध मजबूत होता है.
दरअसल, वृश्चिक राशि के अधिपति मंगल है वृश्चिक राशि जल तत्व राशि है. जो कि शरीर को उत्तेजित होने से रोकता है .मंगल के कारण जीवन में उदारता बढ़ जाती है. शुक्र पृथ्वी तत्व वाला ग्रह है. यह ग्रह धन के कारक हैं. शादी -विवाह में शुक्र का ठीक होना तथा उनके दशाओं का भी होना जरूरी होता है .शुक्र अधिक प्रकाशवान है. शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन -सहन को काफी प्रभावित करता है. यह प्रेम भाषण का सूचक है. संगीत ,कला ,साहित्य सभी शुक्र के अधीन आते है.
ज्योतिष विज्ञान में शुक्र को मंत्री पद प्रदान करता है. चरित्र का गठन भी शुक्र ही करते हैं. यह दो राशि का स्वामित्व करते है. वृष और तुला . मीन राशि में शुक्र उच्य होते है .कन्या राशि में नीच के होते है. शुक्र आपके कुण्डली में ठीक रहता है तब आपका दाम्पत्य जीवन बहुत बढ़िया रहता है. इसके साथ ही बड़े आनंद के साथ जीवन व्यतीत होता है.
कब करेगे शुक्र अपना राशि परिवर्तन
25 दिसंबर सोमवार समय 06 बजकर 34 मिनट पर शुक्र अपना राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र के राशि परिवर्तन से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं.
मेष
शुक्र मेष राशि वाले के आठवें भाव में गोचर कर रहे है. इसके कारण दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं रहेगा. आपके स्वभाव में परिवर्तन दिखाई देगा. आय ठीक रहेगा आपके वाणी में सुधार होगा. जो बैंकिंग तथा इन्सोरेस से सम्बंधित काम कर रहे है. उनको लाभ मिलेगा लेकिन आपके अंदर कामुकता बढ़ जाएगी.
वृष
वृष राशि में शुक्र सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं. नौकरी करने वाले को लाभ मिलेगा तथा व्यापार में उन्नति होगी. आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे एवं चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने में आपका खर्च बढ़ जायेगा. शत्रु बढ़ जायेंगे .जो लोग अविवाहित है वह परिणय सूत्र में बंध जायेंगे.
मिथुन
मिथुन राशि में शुक्र छठे भाव में गोचर कर रहे है .जिससे आपके दैनिक जीवन में थोड़ी मायूसी दिखाई देगी. आपको अनुशासित रहना पड़ेगा अपना चरित्र पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा इस समय आप गलत कार्य से बचे. खर्च बढ़ जायेगा ,शत्रु परेशान करेंगे.
कर्क
कर्क राशि वाले को शुक्र पंचम भाव में गोचर कर रहे है इस समय आपके अन्दर प्रेम की भावना बढ़ जाएगी, प्रेमी -प्रेमिका की जोड़ी का बड़े आराम के साथ समय व्यतीत होगा ,छात्रों के लिए यह माह उतम रहने वाला है, जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगी. वाहन का सुख प्राप्त होगा.
सिंह
सिंह राशि में शुक्र चौथे भाव में गोचर कर रहे है जिससे परिवार खुशहाल रहेगा. भाई -बहन के साथ रिश्ता मजबूत होगा . नौकरी करने वाले को अनुकूल रहेगा आपके काम से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे इस समय आपका लग्जरी लाइफ रहेगी. जो लोग टेलीविजन तथा व्यापार किये है उनको लाभ मिलेगा.
कन्या
कन्या राशि में शुक्र तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे भौतिक सुख सुविधा का लाभ होगा. धन का लाभ होगा. धर्म के प्रति खर्च बढ़ जायेगा लेकिन मौज मस्ती भी खूब करेंगे. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते है.
तुला
तुला राशि में शुक्र दूसरे भाव में गोचर कर रहे है जिससे यह समय आपकी वाणी तथा धन के लिए बहुत उत्तम रहने वाला है. आप परिवार के साथ मिल जुलकर रहेंगे .खान -पान बढ़िया रहेगा . ससुराल पक्ष के साथ संबंध बेहतर रहेगा. जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको लाभ होगा.
वृश्चिक
इस राशि में शुक्र प्रथम भाव में गोचर कर रहे हैं. जिसे आपके व्यक्त्तिव में निखार आएगा. इस समय आप काफी आकर्षिक रहेंगे . धन का खर्च बढ़ जायेगा . प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा . स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा लेकिन समाज में आपको मान- सम्मान मिलेगा.
धनु
धनु राशि में शुक्र बारह भाव में गोचर कर रहे हैं. इस समय आपको संभल कर रहना पड़ेगा. नया निवेश से बचे. खर्च बढ़ जायेगा. जो लोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार या अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में कार्य कर रहे है उनको लाभ होगा, शत्रु नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे, सतर्क रहने की जरूरत है .
मकर
मकर राशि में शुक्र एकादस भाव में गोचर कर रहे ह जिससे आपका आय ठीक रहेगा. नौकरी में लाभ मिलेगा . पुत्र प्राप्ति का योग बन रहा है. आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलेगा. माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा. व्यापारी इस समय निवेश करें लाभ होगा.
कुम्भ
कुम्भ राशि में शुक्र दसम भाव में गोचर कर रहे है आपके लिए बहुत ही उत्तम समय रहने वाला है . नौकरी में लाभ मिला मिलेगा . आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा. आपके जीवन में कुछ सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. व्यापार में निवेश किये हैं तो उससे लाभ होगा . दफ्तर में सहकर्मी के साथ खूब मौज -मस्ती होगा . छात्रो के लिए अनुकूल रहेगा.
मीन
मीन राशि वाले को शुक्र नवम भाव में गोचर करेंगे जिसे आपका समय मिलाजुला रहेगा. इस समय धर्म के प्रति आप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. आपके ज्ञान का अनुभव बढ़ जायेगा ,छोटी -छोटी यात्रा का योग बनेगा, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
उपाय
जिनके कुंडली में शुक्र अनुकूल स्थिति में नहीं है वह शुक्रवार को मंदिर में दही का दान करे तथा माता लक्ष्मी का पूजन करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847