ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत होते है उस व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती है, इसके साथ ही वह व्यक्ति अपने जीवन में निरंतर तरक्की करता रहता है. इसके लिए ज्योतिष कुंडली में शुक्र मजबूत करने की सलाह देते हैं.
ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र के अनुसार शुक ग्रह हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. शुक्र ग्रह लगभग एक राशि में 25 दिनों तक विराजमान रहते है, इसके बाद शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं.
शुक्र देव 30 नवंबर की रात 01 बजकर 40 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे, इस दौरान 05 दिसंबर को स्वाति और 16 दिसंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह तुला राशि में 25 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद 25 दिसंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
शुक्र के राशि परिवर्तन से कन्या राशि को विशेष लाभ मिलेगा, इस राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में अपार वृद्धि होगी. कन्या राशि के जातक सुख-सुविधाओं की पूर्ति के लिए धन का व्यय करेंगे, इसके साथ ही सैर-सपाटे का भी प्लान बनाएंगे.
तुला राशि में गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों के आय में वृद्धि होगी, इसके साथ ही सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे धन लाभ होगा. धनु राशि के जातकों पर शुक्र देव की विशेष कृपा बरसने वाली है.
मकर राशि के जातकों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी. अधिकारी वर्ग से भी सहयोग मिलेगा, इससे बिगड़े काम भी बन जाएंगे. शुक्र के इस गोचर के बाद भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी.
वर्तमान समय में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं, इसके लिए कुंभ राशि के जातकों पर साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है. इस दौरान कुम्भ राशि के जातकों को विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है. वहीं शुक्र के तुला राशि में गोचर के दौरान कुंभ राशि के जातक को सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.