Shukra Gochar: शुक्र करेंगे कुंभ राशि में गोचर, जानिए राशियों पर क्या होगा असर

Shukra Gochar: 31 मार्च को शुक्र सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर मकर राशि की यात्रा पूरी करके कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र इस राशि पर 27 अप्रैल शाम 6 बजकर 14 मिनट तक यात्रा करेंगे उसके बाद शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 3:54 PM

Shukra Gochar: शुक्र ग्रह को सुंदरता का प्रतीक माना गया है. जो इस गोचर के दौरान अपनी मित्र राशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेगा. यह दोनों ही राशियां कर्मफल दाता शनि देव की होती है. ऐसे में रोमांस-प्रेम का ये कारक ग्रह, अपने इस गोचर के दौरान वायु तत्व की राशि में विराजमान होगा. शुक्र जातक के जीवन में रोमांस, उत्साह और श्रद्धा का प्रतिनिधित्व करता है.

साथ ही शुक्र विवाह और प्रेम संबंध का कारक होने के कारण, यह पुरुष जातकों की कुंडली में पत्नी व जीवनसाथी का प्रतिनिधित्व भी करता है. किसी जातक की कुंडली में शुक्र की मज़बूत स्थिति उसकी शारीरिक बनावट, रचनात्मकता और कल्पना शक्ति को दर्शाती है.ज्योतिष के अनुसार शुक्र वस्त्र उद्योग, विलासिता उत्पाद, फ़ैशन सामग्री, कीमती गहने, डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, सौंदर्य उत्पाद, फ़िल्म इंडस्ट्री, रंगमंच, कला, साहित्य, फोटोग्राफी, अभिनय, नृत्य, पेंटिंग व अन्य रचनात्मक कार्यों से जुड़े कार्यक्षेत्रों को दर्शाता है.

Shukra Gochar: कब करेगे गोचर समय क्या होगा ?

31 मार्च 2022 की सुबह 8:54 पर होगा, जहां शुक्र देव कुंभ राशि में अपना स्थान परिवर्तन करेंगे और वे इस राशि में 27 अप्रैल 2022 की शाम 6:30 बजे तक रहेंगे

स्त्री स्वभाव वाला शुक्र ग्रह, जब अपनी उच्च राशि में स्थित होता है तो, जातकों को आकर्षक शरीर प्रदान करता है तथा किसी भी जातक की कुंडली के संवाद भाव यानी द्वितीय भाव में शुक्र की उपस्थिति, जातक की वाणी में मधुरता लाने का कार्य करती है. शारीरिक अंगों के लिहाज से शुक्र गुप्त अंगों, नेत्र, गला, किडनी और मूत्राशय का प्रतिनिधित्व करता है.

Shukra Gochar: शुक्र का कुम्भ राशि की गोचर से बारह राशियो पर क्या प्रभाव पड़ेगा

मेष

इस दौरान आपको एक से अधिक स्रोतों से आमदनी होने की प्रबल संभावना रहेगी. धन के 2 भावों का संबंध आपके जीवन में समृद्धि और धन लेकर आता है, इसलिए इसे ‘धन योग’ के रूप में भी देखा जाएगा आय भरपूर रहेगा.

Shukra Gochar: वृष

आप कार्यक्षेत्र पर अपने कार्यों के प्रति ख़ासा उत्साही नज़र आएंगे. साथ ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी आप अधिक महत्वाकांक्षी होंगे. इसके अलावा, आप अपनी प्रोफ़ाइल और पैकेज में वृद्धि की उम्मीद भी रखेंगे.जो पुरा होगा.

Shukra Gochar: मिथुन

अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताने का प्रयास करेंगे. हालांकि आशंका है कि इस दौरान आपके ख़र्चों में वृद्धि होने से, आपका आर्थिक बजट कुछ हद तक बिगड़ सकता है. परंतु बावजूद इसके आपके घर-परिवार का वातावरण शांत और आरामदायक रहने की संभावना है

Shukra Gochar: कर्क

आप कई स्रोतों से अच्छी कमाई करने में सक्षम होंगे. साथ ही कई जातकों को किसी पैतृक संपत्ति से भी कुछ उपहार स्वरूप कीमती वस्तु या किसी प्रकार का आर्थिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. हालांकि वो जातक जो सट्टा बाज़ार जैसे शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि, में निवेश करते हैं, उन्हें इस दौरान खासतौर से सावधान रहे.

Shukra Gochar: सिंह

इस दौरान वे अपने व्यवसाय में वृद्धि देखेंगे, साथ ही इस समय उनके ग्राहकों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके अलावा, आपके अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंधों में भी सुधार होगा और आप दोनों अपने व्यापार के विकास और विस्तार को लेकर, अपने लक्ष्यों के प्रति लगन से काम करते नज़र आएंगेआय बढ़ेंगे.

Shukra Gochar: कन्या

कार्यक्षेत्र में कुछ नए अवसर तो प्राप्त होंगे, परंतु साथ ही आपको कुछ चुनौतियों से भी दो-चार होना पड़ेगा. इस दौरान आपके शत्रु सक्रिय होंगे, लेकिन आप अपने उनपर हावी रहेंगे. इस दौरान आपका कौशल और योग्यताएं भी, आपको अपने करियर में लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने वाली हैं.

Shukra Gochar: तुला

सेवाओं से जुड़े जातकों के लिए यह अवधि अनुकूल साबित होगी. इस दौरान आपको अपने काम के विस्तार के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, जो कि आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध होने वाले हैं. जो जातक किसी नए उद्यम में प्रवेश करना चाहते हैं या अपने मौजूदा काम में कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी यह अवधि अनुकूल रहेगी.

Shukra Gochar: वृश्चिक

इस दौरान सुख-शांति बनी रहेगी और संभावना है कि आपके घर पर किसी ऐसे शुभ या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे. कई जातक अपने प्रियजनों से मिलने और उनके साथ छुट्टी बिताने की योजना भी बना सकते हैं.विवाहित जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा

Shukra Gochar: धनु

आपके लिए छोटी दूरी की यात्राएं करना अधिक फलदायी सिद्ध होगा, फिर चाहे वे यात्रा कार्यक्षेत्र से जुड़ी हो या निजी जीवन से, आप इन यात्राओं से सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे. साथ ही आपको इन यात्राओं से अच्छा धन लाभ करने का अवसर भी मिल सकेगा.

Shukra Gochar: मकर

विवाहित जातकों के लिए उत्तम रहने वाली है. इस दौरान उनके संबंध अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ, पहले से मधुर और सौहार्दपूर्ण होंगे. हालांकि आर्थिक जीवन में आपके खर्चें बढ़ सकते हैं. क्योंकि आशंका है कि अपने प्रियजनों को ख़ुश करने के लिए, आप कुछ चीज़ें ख़रीदने पर अपना धन ख़र्च करें.

Shukra Gochar: कुम्भ

आपका झुकाव ख़ुद को सँवारने और ख़ुद का ख़्याल रखने की ओर बढ़ाएगा, जिससे विपरीत लिंगी व्यक्तियों के बीच आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी देखी जाएगी. आप स्वयं को अधिक ऊर्जावान और सामाजिक पाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको नए लोगों से मुलाक़ात करने के अवसर मिल सकेंगे. इसके अलावा, इस गोचर के दौरान आप अधिक आशावादी दिखाई देंगे

Shukra Gochar: मीन

शुक्र का ये गोचर आपके बेकार के ख़र्चों में बेतहाशा वृद्धि लेकर आएगा. आपके ऊपर अचानक से कुछ अनावश्यक ख़र्चों का भार भी, आपको मानिसक तनाव और बेचैनी दे सकता है. आशंका है कि इस अवधि में किसी चोरी के कारण, आपको धन हानि भी हो. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपका बजट बिगड़ने से आपको आर्थिक तंगी संभव है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Next Article

Exit mobile version