12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shukra Gochar 2022 Rashi Effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव

Shukra Gochar 2022 Rashifal Effect: आज यानी 11 नवंबर को शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है. शुक्र ग्रह को बेहद ही शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र का गोचर सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा. लेकिन कुछ खास पर ये प्रभाव अच्छे दिन लाएगा. आइए जानें आपकी राशि पर शुक्र राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 12

मेष राशि
मेष राशि के लिए  शुक्र गोचर का गोचर शुभ होगा. नौकरी में तरक्की के प्रबल योग के साथ परिवार और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही दैनिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी. आर्थिक लेन-देन से लाभ हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 13

वृष राशि
 अपनी भावनाओं में वश में रखें, आत्म संयत रहें. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों से यश व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार में शांति रहेगी, वाहन सुख में वृद्धि होगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. आत्मवश्विास में वृद्धि होगी लेकिन क्रोध की भी अधिकता रहेगी. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. माता का र्सांनध्य व सहयोग मिलेगा. राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 14

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को जमीन से संबंधित लाभ हो सकता है. इस दौरान आपके लिए धन लाभ की संभावना है. आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही बीमारी संबंधित समस्याओं से भी निजात मिल सकती है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलने के अवसर बन सकते हैं.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 15

सिंह राशि
मानसिक शांति तो रहेगी, फिर भी क्रोध के अतिरेक से बचें. धर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, परिवार में सुख-शांति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, इच्छाविरुद्ध कुछ नए कार्यों की जम्मिेदारी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, संतान को कष्ट रहेगा. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा, आत्मवश्विास में वृद्धि होगी. कला व संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 16

कन्या राशि
मन में निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. माता का सहयोग मिलेगा, नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. वस्त्रों व गहनों के प्रति रूझान रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, किसी पुराने मत्रि से भेंट हो सकती हैं. आत्म सयंत रहेंख, वाणी में सौम्यता रखें, परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. कार्य में परश्रिम की अधिकता अधिक रहेगी.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 17

तुला राशि
आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें. अपनी भावनाओं को वश में रखें, माता से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी मत्रि के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी, परंतु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आशा-निराशा के मश्रिति भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. पारिवारिक जम्मिेदारियां बढ़ सकती हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 18

वृश्चिक राशि

मानसिक शांति तो रहेगी परंतु असंतोष भी रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं, भाइयों के साथ मनमुटाव हो सकता है. बातचीत में संयत रहें, वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे. खर्च में वृद्धि हो सकती है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 19

धनु राशि
वस्त्रों आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा, संचित धन में कमी आ सकती है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे, संतान सुख में वृद्धि होगी. आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है. अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. भवन सुख का वस्तिार होगा, नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 20

मकर राशि
धैर्यशीलता में कमी आ सकती है, अपनी भावनाओं को वश में रखें. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी, वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे, संतान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन मन में असंतोष भी रहेगा. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, वस्त्रादि उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से धन की प्राप्ती हो सकती है, यात्रा लाभप्रद रहेगी.  

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 21

कुंभ राशि
आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी, क्रोध के अतिरेक से बचें. उच्च शक्षिा एवं शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना बन रही है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन भी संभव है. मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, आत्मवश्विास से लबरेज रहेंगे लेकिन अतिउत्साही होने से बचें. माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ती के योग बन रहे हैं. नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है.

Undefined
Shukra gochar 2022 rashi effect: आज शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव 22

मीन राशि
शुक्र गोचर की अवधि में धन लाभ होगा जिससे घर-परिवार की स्थिति अच्छी होगी. सामाजिक मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में सब आपके कार्य की तारीफ करेंगे. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें