20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्र ग्रह के बाद आज शनि देव हुए कुंभ राशि में मार्गी, जानें मेष से मीन तक 12 राशियों का कैसा रहेगा यह सप्ताह

Saptahik Rashifal: शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए आज कन्या राशि में प्रवेश कर चुके है. वहीं कल शनि देव कुंभ राशि में मार्गी होंगे. लगातार दो ग्रहों के चाल बदलने के कारण व्यक्ति के जीवन में अचानक बदलाव आएगा. आइए जानते है 12 राशियों पर इसका प्रभाव कैसा रहेगा.

Saptahik Rashifal: दैत्यों के गुरु शुक्र देव प्रेम, विवाह, सुख और रोमांस के कारक माने जाते हैं. शुक्र देव सिंह राशि से निकलकर 3 नवंबर की सुबह 05 बजकर 13 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर चुके है. इस दौरान 12 नवंबर को हस्त नक्षत्र और 24 नवंबर को चित्र नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. फिर 30 नवंबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं शनि देव 4 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी होंगे. शनि के सीधी चाल चलने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक और पर शनि की ढैया चल रही है. शनि के मार्गी होने पर इन राशि के लोगों को शनि के मंत्रों का जाप करना चाहिए. आइए जानते है कि कौन सी राशियां अधिक प्रभावित होगी और किन राशि वालों को लाभ और हानि मिलेगा. मेष से लेकर मीन तक के सभी जातक को राशि अनुसार आने वाला अगला सप्ताह कैसा रहने वाला है, यहां पढ़ें पूरी विस्तार से…

मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए शनिदेव अब लाभ स्थान में मार्गी होंगे. वहीं शुक्र देव के शुभ प्रभाव से आपके अंदर भरपूर एनर्जी और जोश बना रहेगा. इस समय आप रिलेक्स महसूस करना चाहेंगे. कुछ नई उम्मीद लेकर होगी. अच्छे काम से आप अपने अच्छी जगह बनाएंगे. आपको अपने सीनियर्स का सपोर्ट भी मिलेगा. कुछ बेहतर कर पाने का मौका मिलेगा यदि कोई ट्रैवलिंग करनी हो, तो सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

करियर /बिजनेस- आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बडी योजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा.आपकी आय कुछ प्रभावित हो सकती है. अपनी वाणी की कठोरता को कम करने से कार्य पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा.नये व्यवसायिक स्त्रोत बन सकते है.वरिष्ठ जनों की सलाह से काम करना उचित रहेगा.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है.आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है. इसके अतिरिक्त इस अवधि में दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह महिलाएं खुद को फिट रखने की या पतला होने की इच्छा से ब्रेकफास्ट नहीं करतीं, दरअसल उनकी यह आदत उनके उद्देश्य की विपरीत दिशा में कार्य कर रही होती है. सेब खाने से कई रोग नहीं होते और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है. सेब उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो वजन कम करना चाहते है.

लकीडेट- 05,08,09

कलर- गुलाबी,पीला,लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें. कोई बड़ा निवेश करने के लिए थोरा इन्तेजार करें.

उपाय- इस सप्ताह विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें तथा श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं.

वृषभ राशि- वृष राशि के जातकों के लिए शनिदेव उनके दशम भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह अपने एक्सपेंडिचर पर ध्यान देंगे, तो सब ठीक होगा. नहीं तो दिक्कते बढ़ेगी, क्योंकि इनकम सामान्य होगी. बेवजह किसी को अपना पैसा ना दे वरना उसके लौटने की उम्मीद कम ही समझें.आपकी आय की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपका खर्च भी कम नहीं होगा. आपके खर्चे भी फिजूल के ही होंगे, इसलिए आपको उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है. नौकरी में अच्छा सुधार एवं लाभ होगा. आमदनी के श्रोतों में इजाफा होगा कुछ व्यवसायिक यात्राएं होंगी. व्यवसायिक विरोधियों पर विजय पाने में आप सफल रहेंगे. आप पूरी तरह से अध्ययन में गहरी रुचि रखेंगे.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक वातावरण अच्छा बना रहेगा. घर-परिवार को लेकर आप कोई गलत निर्णय लेने से बचें अन्यथा इसकी चिन्ता आपको पूरे परेशान करती रहेगी. भाई बहनों का प्रेममय सम्बन्ध रहेगा. माता पिता के साथ प्रेममय समय ब्यतीत होगा.

हेल्थ- आप अपनी खाने की आदत पर ध्यान दे क्योकि बाहर के भोजन में वसा की मात्रा काफी अधिक होती है. इसके साथ ही इनमें कैलोरी भी अधिक होती है. ऐसा भोजन आपको बीमार कर सकता है. इस मौसम में पेट से जुड़ी बीमारियां अधिक परेशान कर सकती हैं. बेल का यथोचित प्रयोग करें.

लकीडेट- 06,10,11

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें. किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.

उपाय- इस सप्ताह स्नान करने वाले जल में शुद्ध काला तील डालकर स्नान करना लाभकारी होगा.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए शनिदेव अब नवम भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह आपके खर्चों में भी तेजी बनी रहेगी, इसलिए आपको थोड़ी सतर्कता रखनी होगी. आप अपनी सूझ-बूझ से अपने धन की बचत भी कर पाएंगे. यह सप्ताह कर्ज उतारने में भी आपकी मदद करेगा. जमीन में निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा. अभी शेयर मार्केट में निवेश करने से भी बचें.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी यह अधिक अनुकूल हैं. मेहनत के अनुरूप परिणाम पाएंगे. कारोबार में आप नयी-नयी योजनाओ का क्रियान्वन करेंगे एवं ये सभी योजनाएं आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक मामलों के लिए अनुकूल नहीं है. परिवार के कुछ लोगों का बर्ताव से आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. कुछ विषम परिस्थितियां भी निर्मित होंगी अत: अच्छा यही रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करेंगे. कुछ लोगों का व्यवहार वैमनस्यपूर्ण भी रह सकता है.

हेल्थ- इस सप्ताह स्वस्थ्य के लिहाज से मौजूदा समय आपके लिए सुदृढ़ है और आप अपनी तरफ से कोशिश करें कि ये बरकरार रहे. आप अपना खास खयाल रखें, स्पष्टता की कमी को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा.

लकीडेट- 06,10,11

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन– सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी कार्य को लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें।शांत विचार के साथ कार्य करें.

उपाय– इस सप्ताह श्रीसूक्त का सम्पुटित पाठ करे,एस्वर्य एवं भौतिक प्राप्ति होगी.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए शनि देव अब अष्टम भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह कार्यों में हो रहा विलंब दूर होगा और नकारात्मकता काफी हद तक कम होगी. धीरे धीरे आपके कार्य सकारात्मक दिशा में बढ़ेंगे. अचानक खर्च के लिए तैयार रहें. पारिवार आय के नए स्रोत मिलने की संभावना है. अपने कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा. जमीन या स्थायी संपत्ति सम्बंधित कार्यों में अनुकूलता रहेगी.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बडी योजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा. आपकी आय कुछ प्रभावित हो सकती है. अपनी वाणी की कठोरता को कम करने से कार्य पूर्ण होने में सहयोग मिलेगा. नये व्यवसायिक स्त्रोत बन सकते है. वरिष्ठ जनों की सलाह से काम करना उचित रहेगा.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह मित्रों का सहयोग प्राप्त करने में आपको खासी परेशानी का सामना करना पड सकता है. अवधि के मध्य भाग में आप का अधिकतर समय मित्रों के साथ अपने संबन्धों को सुधारने में लग सकता है. दांपत्य जीवन के विषयों में क्रोध की स्थिति से बचना उचित रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने में कामयाब होंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर चल रहा उतार-चढ़ाव कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. आपकी स्थितियों में सुधार आएगा और आपको शांति मिलेगी, लेकिन आपको सचेत रहने की ज़रुरत है. नियमित मेडिटेशन करने से दिमाग स्‍वस्‍थ होता है और याद्दाश्‍त बढ़ती है.

लकीडेट- 05,08,09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें। किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों.

उपाय- इस सप्ताह मंगलवार और शनिवार को आप श्री हनुमान जी का पूजा-पाठ करें, और पीपल के वृक्ष नीचे दीपक जलाएं.

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए शनि देव सप्तम भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह कार्य के स्थान पर अनुकूलता रहेगी. शेयर बाजार में लाभ होगा. साझेदारी सम्बंधित कार्य में आगे बढ़ेंगे.आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक विचार करेंगे. सभी कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे. धन से सम्बंधित लाभ की संभावना रहेगी.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह आपके व्यवसायिक संबंधों को मजबूत कराएगा. आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. काम को लेकर बहस न करें. अपना काम सलीके से करें. नौकरी के हालात में सुधार होंगे. कारोबार में नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह अपने शत्रुवर्ग से सावधान रहने की आवस्यकता है. आपके भाई और बहनों के जीवन में खुशहाली आएगी. वे आपके लिए मददगार भी बने रहेंगे. परिवार में मतभेद हो सकता है. माता पिता को लेकर भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं. आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे.

हेल्थ- यह सप्ताह पेट के रोगों को लेकर किसी भी तरह से लापरवाह ना हों, एसिडिटी, गैस, बदहजमी, ये सब बीमारियां आपको परेशान करने वाली हैं, इसलिए सावधान रहना अनिवार्य है, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद आपको बीमार होने से बचाएगी. प्रतिदिन 6 घंटे की नींद अवश्य लें.

लकीडेट- 05, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी कार्य को लेकर मन में पहले से नकारात्मक विचार न लायें. शांत विचार के साथ कार्य करें.

उपाय- इस सप्ताह वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए गौरी शंकर रूद्राक्ष को धारण करें, ध्यान रहे आपको इसे पवित्र जल में डालकर पहनना है. धूप और दीपक जलाकर भगवान शिव की पूजा करें और 108 बार ओम् नम: शिवाय: का जाप करें.

कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों के लिए शनि देव छठे भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह आप अपनी खुशी और लग्जरी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिससे आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. आपको किराए या ब्याज या दूसरे सोर्स से भी इनकम अधिक हो सकती है. फ्रीलांसिंग के काम में बेहतर इनकम होगी. जमीन में निवेश करने से बचें और शेयर मार्केट में भी धन न लगाएं. अगर कोई लोन लेना या देना चाहते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा.

करियर /बिजनेस– इस सप्ताह शिक्षा से सम्बन्धित आपको शुभ समाचारो की प्राप्ति होती रहेगी. अध्ययन के लिए यह अनुकूल रहेगा. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाह रहे हैं, उसके लिए समय अनुकूल है. आपको उसमें सफलता मिलेगी. यदि आप कोई व्यवसायिक सफलता मिलने की अच्छी उम्मीद है

रिलेशनशिप- इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहिनो का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ में कुछ वैचारिक मतभेदो को छोड़कर सहयोगात्मक रवैया बना रहेगा. पुराने रिश्तों में कुछ खटास आ सकती है. जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने के कई मौके मिलेंगे. किसी पुराने रिश्तेदार या परिचित से मिलने वाले स्नेह से भी आप आत्मविभोर होंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह सेहत का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. अपने खाने की आदतों में भी सुधान लाने की जरूरत है. आप आत्मसंतुष्ट न रहें और ऐसा न सोचें कि सब सही है, क्योंकि लाइफस्टाइल में सुधार के बाद ही यह संभव है.

लकीडेट- 06, 10, 11

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी नए काम की शुरुआत से पहले अच्छाई और बुराई का अच्छी तरह विश्लेषण जरूरी होगा।

उपाय- इस सप्ताह प्रतिदिन शिव की पूजा आराधना -अभ्यर्चना करे.जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की बृद्धि होगी।

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए शनि देव पंचम भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह आर्थिक रूप से यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला असर लेकर आएगा, लेकिन निवेश का कोई भी बड़ा निर्णय बिना सलाह के न लें. आपने यदि कहीं कोई निवेश किया हुआ है या किसी बचत योजना में पैसा लगा हुआ था, तो वह पैसा भी इस समय लोन लेने या देने के लिए भी समय बेहतर नहीं रहेगा.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए समय कड़ी मेहनत के कारण सफलता लेकर आया है. यदि आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम मिलेंगे. कारोबारी यात्राएं होंगी. लाभ-हानि जैसा महसूस करेंगे. नौकरीवालों अपने अनुरूप काम को बिस्तारित करेगे, उसमें सफलीभूत भी होंगे.

रिलेशनशिप– इस सप्ताह परिवार के कुछ लोगो का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है. परिवार की किसी स्त्री से आपके मतभेद हो सकते हैं अथवा संबंध बिगड़ सकते हैं. इन तमाम कारणों से आपके मन में घर-परिवार को लेकर एक असुरक्षा की भावना पनप सकती है. आपको भी अपनी कुछ आदतों पर नियंत्रण लगाने की सलाह है. अन्यथा परिवार में वैमनस्य हो सकता है.

हेल्थ- यह सप्ताह पेट के रोगों को लेकर किसी भी तरह से लापरवाह ना हों, एसिडिटी, गैस, बदहजमी, ये सब बीमारियां आपको परेशान करने वाली हैं, इसलिए सावधान रहना अनिवार्य है. मानसिक विकास के लिए स्‍वस्‍थ और संतुलित आहार की जरूरत है इसकी कमी के चलते का विकास प्रभावित होगा.

लकीडेट- 06,10,11

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन– सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी को अपशब्द न कहें चूकि छोटी समस्या बड़ी समस्या का रूप ले सकती है. वाणी सम्प्रेषण पर धयान दे.

उपाय- सूर्य भगवन को अर्घ्य दे,उनकी पूजा आराधना करें आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ प्रतिदिन करें. इसके साथ ही घर से गुड़ खाकर दिनचर्या शुरू करे.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि देव चौथे भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. आपकी आय को बेवजह के खर्चों में बदल सकता है. आपको शेयर मार्केट और जमीन या प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट से बच कर रहना चाहिए. किसी अच्छी सेविंग स्कीम या कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सप्ताह इंतजार करना ही अच्छा रहेगा. किसी बहस या कोर्ट केस में आपको धन की अधिक हानि हो सकती है. लोन लेने देने से भी बचें.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह व्यापार या नौकरी के विकासशील होने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी. अगर नौकरी पेशा हैं तो नौकरी की हालतों में सुधार होगा. व्यापार के विस्तृत होने की संभावना है. निवास स्थान या नौकरी का परिवर्तन संभावित है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह परिवार का वातावरण भी अच्छा रहेगा. परिवार के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी. परिवार के सभी लोग आपका सम्मान और आदर करेंगे. परिवार के किसी सदस्य की वजह से आप चिंतित रह सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा.

हेल्थ- इस सप्ताह आपके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्‍वस्‍थ और संतुलित आहार की जरूरत है. इसकी कमी के चलते का विकास प्रभावित होगा, इसलिए के खानपान में अनियमितता न बरतें. अगर आप नियमित तौर पर अंगूर का सेवन करते हैं तो आप कभी भी मधुमेह का शिकार नहीं होंगे क्योंकि अंगूर में वे तत्व होते हैं जो आपको मधुमेह से बचाते हैं.

लकीडेट- 05, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अतः आंख बंद करके किसी विश्वास ना करें. उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें. समझकर बोलें और प्रयास करें की अनावश्यक विवाद ना हो.

उपाय- इस सप्ताह शिवजी को काले और नीले रंग के फूल अर्पित करें. सोमवार, बुधवार, गुरुवार को घर में पूजा के स्थान पर रखें. रोली, चावल, फूल, धूप व दीप अर्पित करें. अपने घर में उत्तर-पूर्व की दिशा में स्थापित करें.

धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए शनिदेव तीसरे स्थान में मार्गी होंगे. इस सप्ताह यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में आप किसी लंबी यात्रा पर हो सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिल ही जाएगा, जो भविष्य में आपके बड़े काम आने वाले हैं. आपकी मेहनत सफल रहेगी, जिसके बलबूते चलती रहेगी. बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ नया और अलग हटके सोचना होगा, तभी आप अपने बिजनेस को लीक से अलग हटकर और कुछ नया करके ही आगे बढ़ा पाएंगे, इसी पर आपका बेनिफिट टिका रहेगा. इस सप्ताह आपकी इनकम सामान्य रहेंगे. ट्रेवलिंग करने के लिए वीक की बिगिनिंग अच्छी रहेगी.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मनोनुकूल सफलता मिलेगी. अत: किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा. घर से दूर जाने का मन न होते हुए भी आपको दूर जाकर पढाई करनी पड़ सकती है. नौकरी में छोटे कामों के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक सम्बंधों में कुछ तनाव रह सकता है. परिवार के किसी सदस्य को लेकर मन में चिंता रह सकती है. किसी निकट सम्बंधी के बारे में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार के विरोध दूर होंगे और परिवार के लोगों का व्यवहार आपके प्रति बहुत अच्छा हो जाएगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बनेंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह मानसिक रोग अवसाद आदि समस्याएं होने पर दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. मनोरोग संबंधी दवाओं से वजन में बढ़ोतरी होती है और वह वसा तथा शर्करा के टूटने की प्रक्रिया में रुकावट डालती है, जिसके कारण मोटापा,उच्च कोलेस्ट्रॉल तथा मधुमेह जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.

लकीडेट- 05, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

उपाय- इस सप्ताह केसर एवं हल्दी मिलाकर शालिग्राम पर चढ़ावें. पुरुषसूक्त का पाठ करे साथ ही मां को स्वेत मिस्ठान अर्पित करें.

मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए शनिदेव दूसरे भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह आपके मन में चंचलता अधिक रहेगी. इस समय किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लेना टाल दें. उच्च अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त होगी।ध्यान रखें. आपके नए कॉन्टेक्टस से आपको अपना व्यापार आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. 7 नवंबर से आपके कुछ फॉरेन ट्रैवल भी अधिक होंगे, जो बिजनेस को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से भी आप अच्छी बचत कर पाएंगे. यात्राओं से जुडी नौकरी करने वालों के लिए भी धनार्जन करने का समय है. व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. कारोबार में भाग दौड़ के साथ उन्नति निश्चित होंगी. आर्थिक लाभ होने के योग है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. दोस्तों के साथ आपके सम्बंध मजबूत होंगे. घर परिवार के लोगों से कुछ वैचारिक मतभेद रह सकता है. सामान्य तौर पर पारिवारिक जीवन को लेकर मन प्रसन्न रहेगा. छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद हो सकते हैं.आप पारिवारिक सुख के अभाव का अनुभव करेंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह पैरों में जलन प्रभावित कर सकती हैं. ठंडा पानी पैरों में होने वाली झुनझुनी, सुन्नता और सूजन से जल्दी राहत प्रदान करता है. हल्‍दी में मौजूद एंटी-इफ्लेमेंटरी गुण पैरों की जलन और दर्द को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा सेंधा नमक पैरों की जलन को शांत करने और जलन को तुरंत राहत देने में मदद करता है.

लकीडेट- 06, 10, 11

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह नवीन कार्यो का चुनाव करने जा रहे है तो सोच-समझकर निर्णय ले. अन्यथा आपको भविष्य में कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय- इस सप्ताह पारद शिवलिंग की स्थापना करे रुद्राभिषेक करे साथ ही शिवताण्डव स्त्रोत्र का पाठ करे,धन बृद्धि होगी.

कुम्भ- कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि देव उनके प्रथम स्थान में ही मार्गी होंगे. इस सप्ताह आप अपने बिजनेस पार्टनर के अनुभव का फायदा उठाकर अपने बिजनेस में कुछ और नया एक्सपेंशन करने की कोशिश करेंगे और अपने बिजनेस में कुछ नया जोड़ने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. आप जोश के साथ नई डील में काम करेंगे. आप अपने काम में पूरा दिमाग लगाकर मेहनत से काम करेंगे, लेकिन आपको मनचाहा परिणाम कम ही मिलेगा.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह कारोबार में प्रतिस्ठा बढ़ेगी. धन एवं यश में बृद्धि होगी. नौकरी वर्ग को तनाव के साथ साथ उन्नति भी होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी. छात्र वर्ग को मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. संतान पछ से चिन्ता दूर होगी. पिता-पुत्र ,मां-बेटी इत्यादि रिस्तों में परस्पर प्यार की भावना जागृत होगी. परिवार के लोगों के बर्ताव में भी आप कुछ अंतर महसूस करेंगे. अपनी वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें अन्यथा आपके घनिष्ट मित्र भी आपसे दूरियां बनाने लगेंगे.

हेल्थ- इस सप्ताह डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी से अवशिष्‍ट पदार्थों का विष शरीर में फैल जायेगा. इस समस्‍या से बचने के लिए पानी हमेशा खाना खाने से आधा घंटा पहले या खाना खाने के एक घंटे बाद पीना चाहिए. गर्मी में बाहर से आकर तुरंत पानी न पीएं बल्कि थोड़ी देर रुककर नॉर्मल पानी पीना चाहिए.कई बार लोग सिर्फ प्यास लगने पर ही पानी पीते हैं.

लकीडेट- 06, 10, 11

कलर- गुलाबी, पीला , लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी भी सम्बंध को तोडने या जोडने के मामले जल्दबाजी ना करें अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

उपाय- इस सप्ताह घर में नौ दिन तक अखण्ड भगवन्नाम-कीर्तन करने से वास्तुजनित दोष का निवारण हो जाता है.

मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए शनि देव द्वादश भाव में मार्गी होंगे. इस सप्ताह प्रमोशन या नए पदभार के अनुरूप कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी. व्यवसाय-व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. लाभ एवं यश प्राप्ति के मौके मिलेंगे. सम्पर्क के कार्यों से उन्नति मिलेगी. बातचीत थोड़ी सावधानी से काम करें. यात्रा-प्रवास की योजनाबनेगी. आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सजगता रखनी होगी. परिवर्तन वाला समय है. एकाग्रचित होकर कार्य करें. नौकरीपेशा वालो को शुभ फल प्राप्त होंगे. अधिकारियों से उचित मान-प्रतिस्ठा की प्रति होगी. कारोबारी पूर्णतः लाभपाएंगे. कारोबारी यात्राए होंगी. लाभदायक वक़्त है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह आप अपने घर परिवार के सदस्यों के लिए करते रहेंगे, इन सबके बावजूद भी बीच-बीच में परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव अच्छा नहीं रहेगा. शत्रु भी कोई नुकसान पहुंचा सकता है. यात्राओं के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा. किसी अन्य कारण से भी आपको पारिवारिक चिन्ता रह सकती है.

हेल्थ- इस सप्ताह स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. सेहत से संबंधित उतार-चढ़ाव होंगे वे सब नियंत्रण में आ जाएंगे. अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहेंगे. मूंगफली पोषक तत्वों से भरा बेहद अच्‍छा आहार है. दिल की बीमारियों की रोकथाम में इसका सेवन प्रभावी होता है, इसे नियमित आहार में लें.

लकीडेट- 05, 08, 09

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह वाहन चलाते हुए या सड़क पार करते समय सावधान रहें.

उपाय- इस सप्ताह सुन्दर कार्य के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. कार्यो में सुगमता एवं सरलता प्राप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें