16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shukra Margi 2022: इस दिन शुक्र धनु राशि में मार्गी होंगे, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

Shukra Margi 2022: शुक्र 29 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. शुक्र धनु राशि पर गोचर करने वाले हैं.

Shukra Margi 2022: शुक्र धनु राशि पर गोचर करते हुए 29 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. इसी अवस्था में भ्रमण करते हुए ये 27 फरवरी को सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिन जातकों की जन्मकुंडली में ये शुभभाव में गोचर कर रहे होंगे उनके लिए अधिक खुशखबरी है. जिनके अशुभ भाव में गोचर कर रहे होंगे उन्हें फल मिलने में थोड़ा और समय लगेगा.शुक्र ग्रह को जीवन में भौतिक सुखों के कारक के रूप में देखा जाता है, क्योंकि इसके प्रभाव से ही जातक को जीवन में भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना, आदि की प्राप्ति होती है.

वैदिक ज्योतिष में शुक्र का गोचर एक महत्वपूर्ण स्थिति होती है जिसका प्रभाव हर मानव के जीवन पर शुभ अथवा अशुभ रूप से दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का गोचर लगभग 23 दिन की अवधि का होता है, अर्थात शुक्र एक राशि में लगभग 23 दिन तक रहता है और फिर अपना राशि परिवर्तन कर जाता है. इनके मार्गी होने का अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका विश्लेषण करते हैं.

Shukra Margi 2022: मेष राशि पर क्या पड़ेगा असर

करियर में भी आपकी उन्नति होगी. इसके अलावा वो जातक जो व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उन्हें शुक्र की इस स्थिति से अपने व्यवसाय में भी अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. कई जातकों का इस दौरान धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा और इस कारण वे कई धार्मिक कार्यों पर अपना धन खर्च करेंगे. इसके साथ ही शुक्र देव की कृपा से आपके जीवन में भी स्थिति पहले से बेहतर होती प्रतीत होंगी. पारिवारिक जीवन में आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा.

Shukra Margi 2022: वृषभ राशि पर क्या पड़ेगा असर

इस समय आपको सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य जीवन को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. खासतौर से यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे तो इस दौरान आपकी समस्या बढ़ने की आशंका अधिक रहेगी. हालांकि आपको कुछ छोटी-मोटी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और ये यात्रा लिए शुभ ही रहेंगी. परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.कार्यक्षेत्र की बात करें तो अपने शत्रुओं से सावधान रहें.

Shukra Margi 2022: मिथुन राशि पर होगा ये असर

समय आपको सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य जीवन को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. खासतौर से यदि आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे तो इस दौरान आपकी समस्या बढ़ने की आशंका अधिक रहेगी. हालांकि आपको कुछ छोटी-मोटी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और ये यात्रा आपके लिए शुभ ही रहेंगी. परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.

Shukra Margi 2022: कर्क राशि पर होगा  ये असर

समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान शुक्र देव आपको भाग्य का पूरा साथ देने वाले है. खासतौर से वो जातक जो साझेदारी के व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए समय उत्तम सिद्ध होगा. वे अपने व्यापार में लाभ और अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए भी यह अवधि अनुकूल रहेगी. क्योंकि उनके द्वारा किए गए सभी प्रयास इस समय सफल होंगे. साथ ही ये वो समय होगा जब आप किसी कठिन विषय को समझने की कोशिश करेंगे.

Shukra Margi 2022: सिंह राशि पर पड़ेगा ये असर

आपके पंचम भाव में वहां पहले से उपस्थित मंगल के साथ युति करना सबसे अधिक आपको शिक्षा से संबंधित और प्रेम से संबंधित अनुकूल फल देने वाला है.इस अवधि के दौरान कार्यक्षेत्र पर नौकरीपेशा जातको की उन्नति होगी. साथ ही यदि आप पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े हैं तो, आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताते हुए उनके साथ संबंध बेहतर करेंगे. साथ ही जो छात्र किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी शुक्र देव की ये स्थिति विशेष अनुकूल सिद्ध होगी.

Shukra Margi 2022: कन्या राशि पर होगा ये असर

आपको शुभ फल देने के योग बनाएगा. क्योंकि इस दौरान आपके सुख-सुविधा में वृद्धि होने के योग बनेंगे.वो जातक जो पिछले समय से नया मकान या वाहन लेने के सोच रहे थे, उन्हें इस दौरान शुक्र की कृपा से अनुकूल अवसर मिलने वाले हैं. हालांकि इससे आपके कुछ खर्चों में बढ़ोतरी भी संभव है, इसलिए चीजों की खरीदारी करते समय बहुत सोच-समझकर ही कोई भी निर्णय लें. करियर में आपको भाग्य का साथ पूरा मिलता दिखाई दे रहा हैपरिणामस्वरूप आपकी उन्नति होगी और साथ ही आपके लिए जीवन में धन आगमन के नए मार्ग भी खुलेंगे.

Shukra Margi 2022: तुला राशि पर शुक्र मार्गी होने का असर 

अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है. ऐसे में जहां तक संभव हो घर का बना खाना ही खाएं और तली-भुनी चीजों से परहेज करें. साथ ही शुक्र की इस स्थिति के दौरान आपको यात्रा करने से बचना होगा. खासतौर से इस समय आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा कष्टकारी रह सकती है. कार्यक्षेत्र पर भी आपको विशेष सावधान रहने की ज़रूरत होगी. आशंका अधिक है कि आपके शत्रु लगातार आप पर हावी होने की कोशिश करते रहेंगे.

Shukra Margi 2022: वृश्चिक राशि पर होगा ये असर

आपकी राशि में धन योग का निर्माण करेंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपको इस समय कई माध्यमों से धन प्राप्त होता दिखाई देगा.यदि आपका कोई धन कही अटका हुआ था तो वो भी इस दौरान आपको पुनः प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होगी. हालांकि बावजूद इसके आपको शुरुआत से ही अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. क्योंकि आशंका है कि ये स्थिति आपके खर्चों में भी वृद्धि लेकर आएगी. इसलिए सही बजट प्लान बनाकर ही ख़रीदारी करना आपके लिए उचित रहेगा.

Shukra Margi 2022:धनु राशि पर होगा ये असर

आर्थिक पक्ष में भी इस दौरान आपके लिए जीवन में धन के नए मार्ग खुलेंगे. साथ ही कई जातक अचानक से धन की प्राप्ति करने में भी सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको जिन परियोजनाओं को धन के अभाव के कारण लागू करने में परेशानी हो रही थी आप उन्हें सफलतापूर्वक अब लागू कर सकेंगे.अब बात करें आपके पारिवारिक जीवन की तो धनि राशि के जातक इस समय अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग हासिल करेंगे. परिवार से जुड़ी कोई खुशखबरी भी आपको प्राप्त हो सकती है.

Shukra Margi 2022: मकर राशि पर होगा क्या असर

आर्थिक पक्ष में भी इस दौरान आपके लिए जीवन में धन के नए मार्ग खुलेंगे. साथ ही कई जातक अचानक से धन की प्राप्ति करने में भी सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको जिन परियोजनाओं को धन के अभाव के कारण लागू करने में परेशानी हो रही थी आप उन्हें सफलतापूर्वक अब लागू कर सकेंगे.अब बात करें आपके पारिवारिक जीवन की तो धनि राशि के जातक इस समय अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग हासिल करेंगे.

Shukra Margi 2022: कुम्भ राशि पर होगा ये असर

हालांकि शुक्र की कृपा से आप कई प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति करने में सफल होंगे. ऐसे में कुछ जातक अत्यधिक लाभ के लालच में अपना ज्यादा धन निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं. परंतु उन्हें ऐसा करने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा इससे आपको नुकसान संभव है.अब बात करें आपके करियर की तो, आपको कार्यक्षेत्र पर अपने कार्यों में इस समय संतुष्टि मिलेगी. वहीं पारिवारिक जीवन में ये स्थिति घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना दर्शा रही है.

Shukra Margi 2022: मीन राशि पर होगा असर

खासतौर से करियर में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे आप कार्यक्षेत्र पर उन्नति प्राप्त करेंगे. इस समय कार्यस्थल पर किए गए आपके सभी प्रयास सफल होंगे, साथ ही आपके किसी बड़े प्रोजेक्ट के पास होने की भी संभावना बनती दिखाई दे रही है. कई जातकों को इस समय कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी यात्रा पर भी जाने का अवसर मिलेगी और ये यात्रा आपके लिए काफी अनुकूल सिद्ध होगी.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें