Rashifal, Panchang: वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला के लिए आज खुशी वाला दिन, सिंह, धनु, मकर की बढ़ेगी परेशानी, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Rashifal, Panchang, Shubh Muhurat, Shukrwar, Aaj ka Rashifal, Horoscope today: आज वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला के लिए खुशी वाला दिन होगा. इच्छानुसार काम पूरे होते जायेंगे. किसी को व्यापार में उन्नति तो किसी जातक का पारिवारिक जीवन सुखद बितेगा. लेकिन, सिंह, धनु, मकर की आज परेशानियां बढ़ सकती है. नये संबंधों के मामले में और अत्यधिक धन खर्च के मामले में इन्हें सतर्क रहना होगा. साथ ही साथ वाणी पर भी संयम रखना होगा. ऐसे में आइये जानते है मेष से मीन तक का आज का राशिफल विस्तार से, साथ ही साथ जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त व अन्य...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 6:03 AM

Rashifal: वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला के लिए आज खुशी वाला दिन, सिंह, धनु, मकर की बढ़ेगी परेशानी

Rashifal, Panchang, Shubh Muhurat, Shukrwar, Aaj ka Rashifal, Horoscope today: आज वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला के लिए खुशी वाला दिन होगा. इच्छानुसार काम पूरे होते जायेंगे. किसी को व्यापार में उन्नति तो किसी जातक का पारिवारिक जीवन सुखद बितेगा. लेकिन, सिंह, धनु, मकर की आज परेशानियां बढ़ सकती है. नये संबंधों के मामले में और अत्यधिक धन खर्च के मामले में इन्हें सतर्क रहना होगा. साथ ही साथ वाणी पर भी संयम रखना होगा. ऐसे में आइये जानते है मेष से मीन तक का आज का राशिफल विस्तार से, साथ ही साथ जानें आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त व अन्य…

आज का पंचांग

कार्तिक शुक्लपक्ष द्वादशी प्रातः-08:15उपरांत त्रयोदशी

श्री शुभ संवत -2077, शाके-1942, हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:42

सूर्यास्त-05:18

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्वनी उपरांत भरणी, व्यतिपात -योग, वा- करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-वृश्चिक, चंद्रमा- मेष, मंगल-मीन, बुध-तुला, गुरु -मकर, शुक्र -तुला, शनि -मकर, राहु-वृष, केतु -वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: Shubh Vivah Muhurat शुरू, कई दूल्हे पहनेंगे किराये की शेरवानी और पगड़ी, दुल्हन भी सजेंगी आर्टिफिशियल व भाड़े के गहनों से, जानें रेट
Also Read: Rule Changes From 1st December: साल के अंतिम महीने में आम आदमी से जुड़े बदल जाएंगे ये 4 नियम, सीधा पॉकेट पर पड़ेगा असर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version