19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidharth Shukla Death Anniversary: तो क्या सिद्धार्थ की जन्मकुंडली में था मृत्यु योग

Sidharth Shukla Death Anniversary: आज ही के दिन पिछले साल बिग बॉस 13 विनर और टीवी के चर्चित चेहरों में से एक सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ज्योतिष भारत ज्ञान भूषण ने सिद्धार्थ शुक्ला ने दावा किया था कि उनका निधन ग्रहों का खेल है. आइए जानें हैं क्या कहती थी सिद्धार्थ की कुंडली.

Sidharth Shukla Death Anniversary: मशहूर विवादित शो बिग बॉस 13 और मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज ही के दिन पिछले साल निधन हुआ था. अचानक से फैंस के बीच उनके फेवरेट एक्टर का चले जाना बहुत खलता है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा की एक चमकता सितारा इतनी जल्दी हमारे बीच से चला आएगा, आपको बता दें पिछले ही साल ज्योतिष भारत ज्ञान भूषण ने सिद्धार्थ शुक्ला की जन्मपत्री देखकर दावा किया है कि उनका निधन ग्रहों का खेल है. आइए जानते हैं क्या कहती थी सिद्धार्थ की कुंडली.

नाम : सिद्धार्थ शुक्ला
जन्म तिथि: 12 दिसंबर 1980
जन्म समय: 12:00:00
जन्म स्थान: मुंबई

डिसबैलेंस योग सिद्धार्थ शुक्ला की कुंडली में

ज्योतिष ने बताया कि सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 दोपहर 12:00 बजे के लगभग हुआ था. कुंभ लग्न की कुंडली है. डिसबैलेंस योग है, पदम कालसर्प योग है. जिस कारण से वे सोच-सोचकर अपने आप को परेशानी में लाए और शरीर खराब कर लिया.

भारी डिप्रेशन की स्थिति सामने आ रही थी

भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि मृत्यु के स्वामी राहु यानी के कन्या राशि के स्वामी राहु बैठे है. रोग विरोध झगड़े झंझट उथल-पुथल संघर्ष बना बना रहा है और इस समय गुरु की महादशा राहु का अंतर चल रही थी. इसमें भी 12 सितंबर तक गुरु में राहु,राहु में शनि, शनि और शुक्र यानी कि गुरु के तीनों शत्रु अंतर्दशा प्रत्यंतर दशा चल रही थी. इस प्रकार से भारी डिप्रेशन के घर में कितना ही अच्छा कर ले कितनी ही अच्छे इंसान हैं लेकिन भारी डिप्रेशन की स्थिति सामने आ रही है. यही मृत्यु का कारण बना.

सिद्धार्थ शुक्ला स्वभाव से बहुत साफ-सुथरे थे, सिद्धार्थ शुक्ला प्रेम आदेश थे और व्यवस्थित भी. यह भी संभव है कि सिद्धार्थ शुक्ला में ये गुण बहुत अधिक विकसित हों, और हो सकता है कि सूक्ष्म विवरणों में भाग लेने के दौरान, सिद्धार्थ शुक्ला जीवन के कुछ बड़े अवसरों को खो दिया हो.

बिग बॉस सीजन 13 के विनर थे

सिद्धार्थ शुक्ला एक भारतीय मॉडल और अभिनेता थे. उन्होंने 2005 में तुर्की में आयोजित विश्व का सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब जीता. उन्होंने बाबुल का आंगन छूटे ना, लव यू जिंदगी, बालिका वधू और दिल से दिल तक जैसी विभिन्न फिल्मों में भी काम किया. वह बिग बॉस सीजन 13 के विनर भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें