Leo Horoscope 2023: सिंह राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल

Leo Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा.आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें सिंह राशि का वार्षिक राशिफल.

By Shaurya Punj | December 26, 2022 7:12 AM

Leo Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. नव वर्ष 2023 राशिफल (Rashifal 2023) आपके साथ क्या क्या होने वाला है? आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें सिंह राशि का वार्षिक राशिफल.

सिंह वार्षिक राशिफल 2023 (Singh Rashifal 2023)

वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए यह साल बहुत बढ़िया रह सकता है क्योंकि राहु के नौवें भाव से परिवर्तन करने के कारण आप कहीं विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. केतु का तृतीय भाव से गोचर आपको साहसी बुद्धिमानी व पराक्रम को बढ़ाएगा. आपके काम करने की क्षमता बहुत अच्छी रह सकती है. नौकरी करने वालों लोगों के लिए प्रमोशन के योग बने हुए हैं.

सिंह पारिवारिक राशिफल 2023

सिंह पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है. वर्ष की शुरुआत में मंगल की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर होने से और आपकी राशि पर होने से आपके स्वभाव में थोड़ी उग्रता रहेगी जिसका प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा और आप लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करेंगे. इससे थोड़ा तनाव बढ़ेगा लेकिन पारिवारिक संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है. मार्च के बाद पारिवारिक जीवन में खुशियों बढ़ेगी. हां यह संभव है कि आप शनि देव जी के प्रभाव के कारण परिवार से कुछ समय के लिए दूर रहें या अपने काम में अधिक व्यस्तता के कारण परिवार को समय कम दे पाएं जिसके कारण परिवारवाले आप से उसकी शिकायत करें लेकिन फिर भी आपका पारिवारिक जीवन अच्छा ही रहेगा. बृहस्पति महाराज की दृष्टि अप्रैल तक आपके द्वितीय भाव पर रहेगी जिससे आप अच्छा और मीठा बोलेंगे और परिवार में सहिष्णुता बनी रहेगी. उसके बाद धीरे-धीरे कुछ समस्याएं आएंगी जिनका सामना करना पड़ेगा लेकिन आप अपनी समझदारी से उन चुनौतियों से बाहर निकल सकते हैं.

सिंह शिक्षा राशिफल 2023

सिंह शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार यह वर्ष सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिए अच्छे परिणामों की आशा करने का समय रहेगा. सूर्य और बुध वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव में रहकर आपकी बुद्धि का विकास करेंगे. आपकी स्मृति भी मजबूत होगी और आप जो भी पढ़ेंगे, वह आपको आसानी से कंठस्थ हो जाएगा और आपको समझ में आ जाएगा. ऐसे धीरे-धीरे आपकी उन्नति होगी. बृहस्पति के अष्टम भाव में होने से, जो कि आपके पंचम भाव के स्वामी हैं, आपका मन रहस्यमय और गूढ़ विषयों के प्रति ज्यादा झुकाव महसूस करेगा लेकिन अप्रैल में जब बृहस्पति का गोचर आपके नवम भाव में होकर पंचम भाव पर प्रभाव डालेगा तो शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे. आपका सहज ध्यान अपनी पढ़ाई की ओर ही होगा और उसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई पर एकाग्रता के साथ अच्छे से ध्यान दे पाएंगे और उसके आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे. शुरुआत में शनि के छठे भाव में होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है. उसके बाद आपको अच्छी मेहनत करनी होगी, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. बृहस्पति अष्टम भाव में रहेंगे और अप्रैल में राहु उनके साथ आ जाएंगे और मई में गुरु-चांडाल दोष का प्रभाव रहेगा इसलिए आपको अच्छे परिणाम अक्टूबर के बाद ही मिलने शुरू होंगे. तब तक अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना बेहद जरूरी होगा.

सिंह प्रेम राशिफल 2023

सिंह प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में सिंह राशि के लोग प्रेम संबंधों में बहुत ज्यादा सफलता की उम्मीद कर सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में सूर्य, बुध के साथ पंचम भाव में रहेंगे जो आपके प्रियतम को बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में परिभाषित करेंगे. आपको उनकी बुद्धिमानी से बड़ी खुशी होगी. पहली तिमाही थोड़ी कमजोर रहेगी क्योंकि शनि छठे भाव से गुजर कर सातवें भाव में आएंगे और बृहस्पति महाराज स्वयं अष्टम भाव में होंगे लेकिन 22 अप्रैल को बृहस्पति के आपके नवम भाव में गोचर करने के बाद जब बृहस्पति की दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ेगी तो वह समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा. प्रेम संबंधों में चली आ रही कड़वाहट और नीरसता दूर होगी और एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का विकास होगा. 30 अक्टूबर के बाद जब राहु का गोचर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में होगा, उसके बाद बृहस्पति की दृष्टि से आपके विवाह के योग बन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version