Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वाले वाहन चलाते समय सावधान रहें, जानें सिंह राशिफल  

Leo Yearly Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

By Shaurya Punj | January 15, 2024 6:21 PM

Leo  Yearly Horoscope 2024:   सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नया समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं .जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

सिंह राशि का कैसा रहने वाला है पारिवारिक जीवन
   

वर्ष के शुरूआत आपके लिए मिलजुला रहने वाला है .दूसरे भाव में केतु आपके कुटुंब से विवाद की समस्या में बढ़ोतरी होगा।वही परिवार में भी एकता दिखाई नहीं देगा.लेकिन शुक्र बुध के चौथे भाव में रहने के कारण भौतिक सुख भरपूर मिलेगा।मार्च के बाद आपके परिवार में खुशियां बनी रहेंगी .घर का माहौल ठीक रहेगा.मार्च के बाद परिवारिक सुख सुविधा में बढ़ोतरी दिखाईं देगा.परिवार में शांति बनी रहेगी. भाई का सहयोग मिलेगा 01 मई के बाद गुरु अनुकुल स्थिती में आयेंगे यानी 10 वे घर में बैठ जायेंगे इसके बाद पारिवारिक जीवन और मजबूत होने वाला है .पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .आप इस समय अनुशासन में रहेंगे निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगा .धार्मिक कार्य में मन लगेगा.संतान का उन्नति होगा.वाहन चलाते समय सावधान रहें.

सिंह राशि का व्यापार तथा नौकरी कैसा रहने वाला है
 
व्यापार में वर्ष के शुरुआत में बढ़िया लाभ मिलने वाला है .मन में आपको व्यापार में बदलाव करने के लिए कई तरह से योजना बनेगा.मई के बाद थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा वर्ष के उतराध में व्यापार में कई तरह से समझौता होगा इस समझौते से व्यापार में लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है आप नौकरी में मजबूती के साथ काम करेगे अधिकारी आपके काम खूब पसंद करेगे .नौकरी में आपका प्रभाव भी खूब रहेगा .मई के गुरु राशि परिवर्तन करेगे जो नौकरी में बदलाव करने में साथ देंगे.नए नौकरी के योग बन रहा है.कार्य को लेकर अगस्त में यात्रा बनेगी.समय का उपयोग करे बढ़िया लाभ मिलेगा.

सिंह राशि वाले को शिक्षा तथा करियर कैसा रहने वाला है

यदि आप स्कूल में पढाई कर रहे है आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तभी आप तरक्की कर सकते है .जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए 2024 अनुकूल रहने वाला है जो लोग मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे है वह सफल रहेंगे साथ ही आपको कई तरह से नौकरी के लिए ऑफर मिलेगा. सहपाठी का सहयोग मिलेगा जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है आप पढाई में उन्नति करेगे आपका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा .

सिंह राशि के लिए वित स्थिति कैसा रहने वाला है

सिंह राशि वाले के लिय वित के लिए थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है .आय तो ठीक रहेगा लेकिन ग्रहों की स्थिति अनुकुल नहीं रहने के कारण आपको वित क्षेत्र मे कठिनाई आने वाला है .खर्च बढे रहेंगे दुसरे भाव में केतु बैठकर सप्तम दृष्टि दूसरे भाव पर बनने के कारण बेवजह के खर्च बढ़ जायेगा जिसे आप संतुलित नहीं रह पाएंगे और वित के क्षेत्र में सतर्क रहने की जरुरत है.आपको विशेषकर अप्रेल से लेकर अगस्त का समय अच्छा रहने वाला है .बाकी का समय आपको संतुलित होकर रहना पड़ेगा ,

सिंह राशि का वाहन सुख कैसा रहेगा

सिंह राशि वाले को वाहन सुख वर्ष के शुरुआत में आप कामयाब रहेंगे.इस समय आप जो भी वाहन की खरीदारी करेगे वह लग्जरी रहेगा हर तरह से सुसज्जित रहेगा .लेकिन कुछ कारण बस आप आप इस समय वाहन की खरीदारी नहीं हो पाया तब आप अगस्त से नवम्बर के बिच आप वाहन का खरीदारी करेगे यह समय भी आपके लिए अनुकूल है वाहन का रख -रखाव ठीक रहेगा .

सिंह राशि वाले के लिए संतान के लिए कैसा रहने वाला है

सिंह राशि वाले को संतान के लिए उत्तम रहने वाला है जो लोग पुत्र की प्राप्ति की इच्छा रखे है उनकी इच्छा प्राप्त होगी .आप के संतान उन्नति करेगा ,देव गुरु के अनुकूल स्थिति में रहने के कारण आपके पुत्र बहुत ही आज्ञाकारी होंगे आपके जीवन में बच्चे के उन्नति को देखकर बहुत ही प्रसन्न रहेगे वर्ष के शुरुआत तो ठीक नहीं रहेगा ,सूर्य तथा मंगल की युति पंचम भाव में होने के कारण आपके संतान बात कम सुनेगा फिर बाद में ठीक हो जायेगा जून के बाद आपके संतान बहुत ही उन्नति करने वाला है ,

सिंह राशि वाले का प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है

इस वर्ष आपके प्रेम जीवन बहुत बढ़िया रहेगा ,गुरु की दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण आपके प्रेम जीवन और बेहतर बनेगा. आप दोनों के बिच असमंजस की स्थिती बनेगा लेकिन आपसी बातचीत के बाद आपके रिश्ता और मजबूत बनेगा आप एक दुसरे को प्रेम में समय देंगे आपका रोमांस बढ़ जायेगा, एक दुसरे के प्रति झुकाव होगा अगस्त के बाद सचेत रहने की जरुरत है थोड़ी परेशानी होगी इस वर्ष आप प्रेम सम्बन्ध का पूरा लुफ्त उठाए दाम्पत्य जीवन खुशमय रहने वाला है .
 

सिंह राशि का स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करे छोटी -छोटी बिमारी होने पर लापरवाही नहीं करे अष्टम भाव के राहु आपको पुरे वर्ष अचानक से आपके स्वास्थ्य में कठिनाई उत्पन हो सकता है. आपको तनाव बनेगा वर्ष के पूर्वाद्ध में आपको रक्त सम्बंधित तथा पेट सम्बंधित समस्या बनेगा .किसी बात पर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है .

सिंह राशि का क्या है लकी नंबर 2
सिंह राशि का क्या है लकी कलर   लाल

उपाय
(1)रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य  दे लाभ मिलेगा .

(2) शनिवार को शनि का पूजन करे .

(3) राहु के लिए बुधवार की मंदिर में काले तील का दान करे या काले कुत्ते को भोजन कराए ,

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version