Solar Eclipse 2025: अगले साल एक ही दिन होने जा रहा है सूर्य ग्रहण और शनि गोचर, राशियों पर होगा ये प्रभाव

Solar Eclipse 2025: साल 2025 में पहला सूर्य ग्रहण और शनि का गोचर एक ही दिन होगा. उसी रात शनि मीन राशि में प्रवेश करेगा. इस विशेष संयोग से कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.

By Shaurya Punj | December 2, 2024 1:38 PM
an image

Solar Eclipse 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वर्ष 2025 में पहला सूर्य ग्रहण और शनि का गोचर एक ही दिन होगा. इस विशेष संयोग के कारण चार राशियों को महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हो सकता है. शनि का यह गोचर इन चार राशियों की किस्मत को बदलने की क्षमता रखता है.

Surya Grahan 2025: अगले साल इस दिन लगने जा रहा है आंशिक सूर्य ग्रहण, जानें सही तिथि और समय

Mulank 6 Personality Traits: मूलांक 06 वाले व्यक्तियों का कुछ ऐसा होता है स्वभाव

कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को होगा. यह ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2:21 बजे से लेकर शाम 6:14 बजे तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण की रात लगभग 11 बजे शनि कुंभ राशि से बाहर निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. ऐसे में कई राशियों पर असर पड़ने जा रहा है. यहां से जानें

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. इन लोगों को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य संपन्न होंगे. आर्थिक लाभ की भी संभावना है. जो लोग घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा. इस अवधि में इनके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पुराने निवेश से आपको वित्तीय लाभ प्राप्त होगा.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर आर्थिक लाभ लेकर आएगा. इनकी आय में वृद्धि होने की संभावना है. आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर अत्यंत शुभ रहेगा. इनकी आय में वृद्धि होगी. नौकरी बदलने का यह समय अनुकूल है. मीन राशि के लोग घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

Exit mobile version