25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, Panchang: कर्क, कन्या, मिथुन, तुला को सतर्क रहने की जरूरत, सिंह, धनु, मकर के लिए आज का दिन लाभकारी, जानें मेष से मीन तक का राशिफल

Rashifal, Panchang, Shubh Muhurat, Raviwar, Aaj ka Rashifal, Horoscope today: कर्क, कन्या, मिथुन, तुला को सतर्क रहने की जरूरत है. किसी को व्यापार में हानि तो किसी जातक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वहीं, सिंह, धनु, मकर के लिए आज का दिन लाभकारी है. इन राशि के जातकों का आज आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. जिसके कारण बिगड़ा हुआ काम भी पूरा कर पाएंगे. आइये जानते हैं मेष से मीन तक का आज का राशिफल विस्तार से, साथ ही साथ देखें आज का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, शुभ अंक और शुभ रंग भी...

Rashifal, Panchang, Shubh Muhurat, Raviwar, Aaj ka Rashifal, Horoscope today: कर्क, कन्या, मिथुन, तुला को सतर्क रहने की जरूरत है. किसी को व्यापार में हानि तो किसी जातक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वहीं, सिंह, धनु, मकर के लिए आज का दिन लाभकारी है. इन राशि के जातकों का आज आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. जिसके कारण बिगड़ा हुआ काम भी पूरा कर पाएंगे. आइये जानते हैं मेष से मीन तक का आज का राशिफल विस्तार से, साथ ही साथ देखें आज का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, शुभ अंक और शुभ रंग भी…

आज का पंचांग

कार्तिक शुक्लपक्ष नवमी रात-03:08 उपरांत दशमी

श्री शुभ संवत -2077, शाके-1942, हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:40

सूर्यास्त -05:20

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- शतभिषा उपरांत पूर्वाभाद्रपद, व्याघात-योग वा- करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -वृश्चिक, चंद्रमा- कुंभ, मंगल- मीन, बुध- तुला, गुरु- मकर, शुक्र- तुला, शनि- मकर, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

Also Read: Wedding Dates In 2020-21: 25 को देवउठनी एकादशी के साथ बजने लगेगी शहनाई, 11 दिसंबर के बाद अप्रैल 2021 तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं
Also Read: Chandra Grahan 30 November 2020 किस राशि के लिए खतरनाक ? जानें किस मुहूर्त में पड़ेगा, किस देश में दिखेगा, क्या है सूतक काल समय व अन्य जानकारियां
Also Read: Chanakya Niti About Money: हाथों में नहीं टिकता पैसा या कड़ी मेहनत के बावजूद नहीं मिल रहा फल, चाणक्य नीति के अनुसार करें ये उपाय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें