Rashifal, Panchang, 24 May 2021, Somwar, Horocope, Shani Vakri 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 24 मई 2021 को वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. साथ ही साथ आज सोमवार भी है जिसे भोलेनाथ का दिन माना जाता है. आपको बता दें कि कल ही शनि वक्री स्थिति में गए है. ऐसे में आइये जानते हैं आज किन राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है. जानें अपना आज का राशिफल, पंचांग शुभ मुहूर्त…
-
वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी रात 09 बजकर 50 मिनट के उपरांत चतुर्दशी
-
श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943,हिजरी सन- 1442-43
-
सूर्योदय-05:19
-
सूर्यास्त-06:41
-
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- चित्रा उपरांत स्वाति, व्यतिपात- योग,कौ- करण
-
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- वृष, चंद्रमा- तुला, मंगल- मिथुन, बुध- वृष, गुरु-कुंभ, शुक्र-वृष, शनि-मकर, राहु-वृष,
-
केतु-वृश्चिक
-
प्रातः 06:00 से 07:30 अमृत
-
प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
-
प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ
-
प्रातः10:30 से 12:00 रोग
-
दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग
-
शामः 03.00 से 04.30 तक चर
-
शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ
Posted By: Sumit Kumar Verma