Sun Transit 2022: सूर्य मीन राशि में कर रहे हैं गोचर, जानिए आपकी राशि पर पड़ेगा क्या असर

Sun Transit 2022: पंचांग के अनुसार होली के पर्व से पहले 15 मार्च 2022 को सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है. सूर्य मीन राशि में इस दिन सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेंगे. 14 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 5:23 PM

ज्योतिष मे सूर्य को ग्रहो का राजा कहा जाता है़ और आत्मा के कारक भी है़. सूर्य पुरुष कीं कुण्डली मे पिता को दर्शाता है़ तथा स्त्री कीं कुण्डली मे पति को दर्शाता है़. सूर्य इस वर्ष जल तत्व की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहा है.प्रकाश और ऊर्जा का सबसे बड़ा और प्राकृतिक स्रोत बताया गया है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को उन नौ ग्रहों में से एक माना गया है, जिसका प्रभाव पृथ्वी पर रहने वाले जातकों के जीवन में कई सकारात्मक और नकारात्मक परिवर्तन लेकर आता है.मीन राशि में सूर्य का गोचर आम तौर पर जातकों को आध्यात्मिकता की तरफ लेकर जाता है.

कब करेगे गोचर ?

15 मार्च, 2022 को सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर होगा और यह संयोग सूर्य के अगली राशि यानी कि मेष राशि में प्रवेश तक रहेगा. सूर्य 14 अप्रैल, 2022 को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर अपनी उच्च राशि मेष में गोचर कर जाएगा.

क्या प्रभाव पड़ेगा बारह राशियो पर

मेष :-

जो छात्र जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह अवधि बेहतर साबित होने की संभावना है. इस दौरान आप पढ़ाई के समय एकाग्रचित्त नजर आ सकते हैं और साथ ही आप अपने लक्ष्य को लेकर भी अधिक महत्वाकांक्षी रह सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगा. व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो आशंका है कि यह अवधि संबंधों के लिहाज से आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल नहीं रहेगी क्योंकि इस दौरान आपको कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है.

वृष

इस दौरान आप एक से अधिक स्रोतों से धन अर्जित करने में सफल रह सकते हैं. साथ ही आपको इस अवधि में अचानक ही कहीं से लाभ होने के भी योग बन रहे हैं जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं होगी. इसके अलावा इस बात की भी संभावना है कि आप इस अवधि में किसी अटकी हुई परियोजना या किसी ऐसी परियोजना से लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे जो आपके ध्यान तक से उतर चुका होगा. यदि आपको कोई शौक है या किसी काम में रुचि अधिक है तो इस दौरान आप अपने उस शौक और रुचि के काम को पेशे में बदल सकते हैं

मिथुन

आप अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत और प्रयासों के ज़रिए अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं. साथ ही इस अवधि में आपकी पकड़ अपने काम पर अच्छी रहने की संभावना है और आपका काम भी इस दौरान सभी के द्वारा सराहा जा सकता है. इसके अलावा इस अवधि में आप अपने काम को समय सीमा के भीतर ही पूर्ण करने में सफल रह सकते हैं. अपने सहकर्मियों से इस दौरान आपके संबंध सौहार्दपूर्ण रहने की संभावना है.मिथुन राशि के जो जातक इस दौरान अपनी नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना है.

कर्क

कर्क राशि के जातकों के अंदर किसी भी परेशानी का सामना करने की क्षमता में वृद्धि कर सकती है. आप इस दौरान अपने कार्यस्थल पर अपनी योग्यताओं को साबित करने के लिए आगे बढ़ कर किसी भी नई चुनौती का समाधान करने की ज़िम्मेदारी ले सकते हैं और इस अवधि में आप इस कार्य में सफल भी रह सकते हैं.कर्क राशि के जो जातक व्यवसायी हैं, विशेष रूप से पारिवारिक व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहने की संभावना है. व्यक्तिगत जीवन के रूप से देखा जाए तो यह अवधि आपके लिए अच्छी रहने की संभावना है. इस दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता

सिंह

आपको अपने काम को समय पर ख़त्म करने में कुछ देरी हो सकती है जबकि काम में देरी के पीछे आपके पास न कोई ठोस कारण होगा न ही आपकी कोई ग़लती होगी. साथ ही आप इस गोचर अवधि में अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षा महसूस कर सकते हैं इसलिए नौकरी में बदलाव या करियर प्रोफ़ाइल में कोई भी बदलाव करने के लिए यह समय आपके लिए अच्छा नहीं है. यदि आप ऐसी कोई योजना बना रहे हैं या विचार कर रहे हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि फ़िलहाल के लिए इस योजना को स्थगित करें.

कन्या

व्यवसाय के मालिकों के लिए औसत रूप से फलदायी साबित हो सकती है. आशंका है कि इस दौरान आप किसी काम के सिलसिले से कुछ यात्राओं की योजना बना सकते हैं जो कि आपके लिए अधिक फलदायी साबित नहीं रहेगी.वहीं जो जातक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम कर रहे हैं वे अपने काम में अधिक व्यस्तता महसूस करेंगे क्योंकि इस दौरान आपके पास कई ग्राहक रह सकते हैं जिससे आप पर काम का बोझ बढ़ेगा. आशंका है कि इस दौरान आपको अपने कुछ ग्राहकों से डील करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपके ग्राहक की अपेक्षाएं उम्मीद से अधिक हो सकती है.

तुला

नौकरीपेशा जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है. इस दौरान आपकी अपने काम में पकड़ और कमान मजबूत रहने की संभावना है जिसकी वजह से आपके सहकर्मियों द्वारा आपके काम की सराहना की जा सकती है. साथ ही इस अवधि में आप अपने काम को लेकर कार्यस्थल पर एक अलग पहचान बनाने में सफल रह सकते हैं.जो जातक फ़्रेशर है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अच्छा रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान आपको नौकरी के कई शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं और इस अवधि में आप अपना मनचाहा वर्क प्रोफ़ाइल पाने में सफल रह सकते हैं.

वृश्चिक

दौरान आप अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ नीतियां बनाने और उन्हें सही ढंग से लागू करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी परिणाम लेकर आएगा. साथ ही इस अवधि में आपको अपने काम में परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होने की भी संभावना है. वहीं जो जातक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल नजर आ रहा है. इस दौरान आपको कई अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं और आप उनसे कई लाभकारी डील्स करने में सफल रह सकते हैं.

धनु

प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय अनुकूल न रहने की आशंका है. इस दौरान आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. वहीं विवाहित जातकों को इस अवधि में अपने बच्चे पर गर्व महसूस करने का मौका प्राप्त हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपका बच्चा किसी शैक्षणिक गतिविधि या किसी अन्य गतिविधि में पुरस्कार हासिल कर सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको पेट की समस्याओं जैसे कि एसिडिटी, गैस्ट्रिक और तेज़ दर्द आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

मकर

आपकी इच्छा के विरुद्ध आपका स्थानांतरण किया जा सकता है. साथ ही आपकी वर्क प्रोफ़ाइल में भी बदलाव होने की आशंका है. हालांकि इस दौरान आप अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने में सफल रह सकते हैं. आपको यह सलाह दी जाती है कि इस गोचर काल के दौरान अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में किसी से भी बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि इस दौरान आप स्वभाव से गुस्सैल और मुखर रह सकते हैं.

कुम्भ

इस अवधि में नौकरीपेशा जातकों का अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों से कुछ मतभेद हो सकता है. वहीं जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें भी इस दौरान अपने साझेदार के साथ मतभेद के कारण व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.इसके अलावा वे जातक जो पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह अवधि अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है. इस गोचर के दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है

मीन

इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता साबित करने के कई नए अवसर प्राप्त होने की संभावना है लेकिन आप इस दौरान अपने काम को समय सीमा के भीतर पूरा करने में आलस दिखा सकते हैं. संभावना है कि इस गोचर के दौरान आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी टीम के सदस्यों का सम्पूर्ण समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा. जो जातक बैंकिंग और न्यायपालिका के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए भी यह समय शुभ सिद्ध हो सकता है. इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version