Surya Rashi Parivartan 2022, Sun Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष स्थान है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है, वे हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. 15 जून को भास्कर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा, किसी के लिए ये गोचर शुभ होगा तो किसी के लिए ये गोचर अशुभ भी हो सकता है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से किन लोगों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा
भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है. नौकरी में प्रभाव और प्रतिष्ठा वृद्धि की संभावना है.कार्यक्षेत्र में लाभ की स्थिति रहेगी. घर-परिवार में किसी प्रकार का शुभ आयोजन होगा. वाणी मधुरता रहेगी. ससुराल से धन की प्राप्ति होगी. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे.
सूर्य वृषभ राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेंगे. इन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होने के योग हैं. सूर्य देव की विशेष कृपा से इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. परिवार में शांति रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं.
सूर्य गोचर के दौरान स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा. कामकाज में किसी प्रकार का साथ लाभ की प्राप्ति करवाएगा. कार्य योजनाओं को इच्छानुसार पूरा कर पाएंगे. कुछ नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जटिल समस्याओं का समाधान होगा. शैक्षणिक कार्यों में मन लगेगा.
सूर्य देव का मिथुन राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में अधिक लाभ दिलाएगा. इन्हें प्रमोशन मिल सकता है. अच्छी नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है. उच्च अधिकारी से सहयोग मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं.
गोचर काल में घर पर कोई धार्मिक कार्य संपन्न होने का योग रहेगा. जीवन में कई सफलताएं प्राप्त होगी. जिससे आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकता है. प्रेम संबंधों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे. सेहत का ध्यान रखना होगा.
नौकरी में परिवर्तन के योग है. किसी दूसरे शहर जाना पड़ सकता है. इस गोचरकाल में वाहन या मकान खरीद सकते हैं. परिवार का ध्यान रखेंगे. उनकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे. वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ सकता है. शांत बन रहें.