Surya Gochar 2023: ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को ग्रहों का मंत्री कहा जाता है.नव ग्रह में सबसे प्रमुख ग्रह माना जाता है.यह स्वभाव से गतिशील ग्रह है .सूर्य अगर शुभ ग्रह या शुभ भाव में बैठते है वयोक्ति के जीवन में सूर्य उच्च के माने जाते है. मेष या वृश्चिक राशि में बैठते है तब इनका प्रभाव सकारात्मक बन जाता है .वही जब तुला राशि में गोचर करते है इस राशि में सूर्य नीच के होते है .जन्मकुंडली में इसका स्थान पाचवा है तथा नवा भाव माना जाता है.जो संतान तथा शिक्षा के कारक है .जिनके कुंडली में सूर्य नीच के होते है उनके भाग्य में रुकावट बन जाता है.आपके वाणी के प्रभाव कम हो जाता है. करियर में रुकावट होता है .स्वभाव से उग्रा हो जाते है .घर में उर्जा देनेवाली वास्तु ख़राब हो जाते है .जिस घर में सूर्योदय से लेकर संध्या तक सूर्य का रौशनी नहीं मिले उनके परिवार में सूर्य कमजोर हो जाते है. सूर्य उच्च के होने से धन के लाभ होता है सरकारी अधिकारी का सहयोग. मिलता है .नौकरी में सफलता मिलता है .इसलिए वेदों में सूर्य को सकारात्मक उर्जा का प्रतिक माना जाता है .सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
आपके बौद्धिक क्षमता का विकाश होगा .शिक्षा में उन्नति होगी.संतान से लाभ मिलेगा.जो लोग कानून या उच्च शिक्षा के पढाई कर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. वाणी पर नियंत्रण करे व्यापार ठीक नहीं चलेगा .
आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. नौकरी करने वाले सचेत रहे .कई तरह के समस्या को लेकर जूझना पड़ेगा .शत्रु परेशान करेगे .खर्च पर नियंत्रण करे .पारिवारिक सुख में कमी बनेगा, पत्नी के साथ सम्बन्ध ठीक नहीं रहेगा .
सोच -समझ कर निर्णय ले . व्यापारी नया निवेश नहीं करे. हानि होगा .जो लोग ऑनलाइन व्यापार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा .धन को सही तरीके का उपयोग करे.बेवजह के यात्रा नहीं करे .स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .
आपके लिए यह गोचर मिलाजुला बना रहेगा.नौकरी में सचेत रहने की जरुरत है ,विदेश यात्रा में परेशानी होगा .आपके व्यापार ठीक चलेगा,पैसा लेंन देंन करते समय सावधानी बरते .आपके आंख या एलर्जी का समस्या बनेगा.
नौकरी करने वाले आपके प्रति अचानक बदलाव आएगा.यात्रा बनेगा.जो लोग व्यापार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. आय के स्त्रोत ठीक रहेगा .जो लोग लिविंग रिलेशन में है सचेत रहने की जरुरत है.स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.मौसमी समस्या बनेगा.
मानसिक स्थिथि ठीक नहीं रहेगा .यह गोचर आपको मिला जुला रहने वाला है .खर्च बढ़ जायेगे.सोच समझ कर निवेश करे .बेवजह के झगरा झंडट में नहीं पड़े .परिवार में शांति बनाये रखे .असमंजस की स्थिति नहीं बनाये.
आपके द्वारा किये हुए कार्य में बिलब होगा.अपने काम से संतुष्ट नहीं रहेगे.नया विवेश नहीं करे .कार्य में रुकावट बनेगा ,पत्नी के साथ असमंजस की स्थिति बन जाएगी.परिवार में कोई नए परियोजना बनेगा. लेकिन खर्च बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा .
आपके लिए यह गोचर बेहतर रहने वाला है.आपके कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी होगा आपके अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा.करियर बेहतर रहेगा.शत्रु पराजित होंगे.आय के स्त्रोत ठीक रहेगा . आपके द्वारा किये गए मेहनत जीवन में रंग लाएगी .परिवार में मान -सामान ठीक रहेगा.
जो लोग नौकरी के तलाश में है वह सफल होंगे.वयोपार में सफलता मिलेगा.आप अगर साझे में कार्य किये है बेहतर लाभ मिलेगा .समय का उपयोग करे .प्रेम सम्बन्ध और मजबूत होगा.पत्नी के साथ यात्रा पर जा सकते है .
आप इस समय सचेत रहे .काम का दबाव ज्यादा रहेगा .कई तरह से चुनौती का सामना करना पडेगा.वयोपार में नुकशान होगा .खर्च बढ़ जायेगे ,दाम्पत्य जीवन में कडवाहट बनेगा .अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.
आपके लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा.वयोपार ठीक रहेगा इसमें मुनाफा ठीक होगा .रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे .धन के लिए यह गोचर बेतर है.प्रेम सम्बन्ध के लिए बेहतर रहेगा .परिवार में एक दुसरे में ताल मेल बनेगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा .
आपको इस अवधि में सतर्क रहने की जरुरत है.ज्यादा प्रभवित करेगा.कार्य में मन नहीं लगेगा .मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा.पुराना रोग उभर सकता है .
(1)रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा .
(2) रविवार को गाय को गुड़ खिलाये .
(3)रविवार को सूर्य के मन्त्र ॐ सूर्याय नमः एक माला का जाप करे.
(4)रविवार को गेहूं का दान करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847