Sun Transit 2024: सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से जाने बजार भाव पर तथा भारतीय राजनितिक पर क्या प्रभाव पड़ेगा

Sun Transit 2024: सूर्य शनि के राशि कुम्भ में गोचर कर रहे हैं. इस गोचर से देश दुनिया पर तथा भारतीय राजनितिक पर बहुत बड़ा प्रभाव दिखाई देगा, साथ बाजार भाव में उतार - चढ़ाव बन जाएगी. ग्रहों में सूर्य के राजा कहा जाता है.

By Shaurya Punj | February 13, 2024 9:49 AM

Sun Transit 2024: सूर्य शनि के राशि कुम्भ में गोचर कर रहे हैं. इस गोचर से देश दुनिया पर तथा भारतीय राजनितिक पर बहुत बड़ा प्रभाव दिखाई देगा, साथ बाजार भाव में उतार – चढ़ाव बन जाएगी. ग्रहों में सूर्य के राजा कहा जाता है. सूर्य शनि की राशि मकर राशि में लेकिन अब शनि की राशि कुम्भ में गोचर करेगे.सूर्य के गोचर के बाद कुम्भ राशि में पहले से शनि बैठे हैं.

Also Read: Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग, इस दिन प्यार का इजहार होगा शुभ

भारतीय राजनितिक में भूचाल मच जायेगा

शनि कुम्भ राशि में रहने के कारण अब कुम्भ राशि में सूर्य के साथ शनि का युति बन जायेगा. सूर्य शनि के युति के कारण भारतीय राजनितिक में भूचाल मच जायेगा. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार में चाहे किसी भी पार्टी का साथ हो इस समय सरकार की निर्णय से आम जनता को कष्ट पहुंचेगा.सरकार अपने कार्यकलाप में बदलाव करेगे कई बड़े अधिकारी का स्थान का बदलाव सरकार कर सकती है. सरकार की सभी कार्य जनता तक पहुंचने में सक्षम रहेगा .

समस्या बढ़ जायेगी

सरकार अपनी पुरानी अधूरी पड़ी कार्यों को शुरू कर देगी, जिसे जनता कुछ काम को लेकर प्रसन्न दिखाई देगा. जिन राज्यों में गठबंधन की सरकार बनी हुई है. उन राज्यों में सरकार को अपने सहयोगी पार्टी के साथ अनबन बन जायेगा. सूर्य तथा शनि के युति के कारण राजनितिक पार्टी के ऐसे नेता होंगे, जिनका चरित्र गलत गतिविधि में संगलन है या उनके ऊपर मुकदमा चल रहा हो उनको इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपका समस्या बढ़ जायेगी.सरकार के पास ऐसी स्थिति दिखाई देगा जैसे सरकार नहीं चल पायेगी.

पेट्रोलियम पदार्थ में या केमिकल में बढ़ोतरी होगी

कुछ -छोटी -छोटी पार्टियां का अपना -अपना वर्चस्व बना रहेगा उनके ऊपर सरकार का आधारशिला रहेंगी. वह जैसा चाहेंगे वैसे सताधारी पार्टी को करनी पड़ेगी. क्योंकि शनि ग्रहों का सेवक है सुर्य प्रकाश के कारक है, जिसे पुराने नेता अपना दल का परिवर्तन कर सकते हैं. ऐसे करने से उनको राजनीतिक में लाभ होगा. बाजार भाव की बात करे 13 फरवरी 2024 से बाजार भाव में तेजी दिखाई देगा. इस समय पेट्रोलियम पदार्थ में या केमिकल में बढ़ोतरी होगी, लेकिन 20 फरवरी 2024 को बुध राशि परिवर्तन करेंगे. उसके बाद बाजार भाव में मंदी बनना शुरू हो जाएगा लेकिन कुछ कंपनी का शेयर मे बढ़ोतरी दिखाई देगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version