Sun Transiton Chhath Puja 2024: ज्योतिषशास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना बहुत ही खाश माना जाता है छठ व्रत के अवसर पर सूर्य को वृहस्पति के नक्षत्र में गोचर करना बहुत ही शुभता का प्रतीक है.सूर्य प्रत्येक 30 दिन में अपना राशि परिवर्तन करते है क्योंकि राशि की कुल संख्या 12 है लेकिन जब नक्षत्र परिवर्तन करते है इनके चाल में परिवर्तन दिखाई देता है,अब तक सूर्य राहु की नक्षत्र स्वाति में गोचर कर रहे थे अब गुरु की नक्षत्र विशाखा में गोचर करेंगे.ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्र की क्रम सख्या में विशाखा नक्षत्र 16 वां स्थान पर है. इस नक्षत्र के स्वामी वृहस्पति है इसलिए इस नक्षत्र का प्रभाव बहुत ही उत्तम है.इस नक्षत्र में पाए जाने वाले राशि वृश्चिक होता है जो मंगल के अधिपत्य राशि है सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से कई शुभ ग्रह एक साथ मिल जायेगे जिसे कुछ राशि को अच्छा लाभ होगा वही कुछ राशि को नुकसान भी होगा. आज सूर्य वृहस्पति के नक्षत्र में प्रवेश करेंगें जिसे सूर्य ,गुरु बुध सभी ग्रह एक साथ रहेंगे जिसे इस राशि को अच्छा लाभ मिलेगा.
सूर्य का प्रभाव
कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक उच्च आधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार किया जाता है,सूर्य मान -सम्मान ,इज्जत,आरोग,धन,अधिकार सब कुछ सूर्य ही देते है. सूर्य तेजवान, गरीबों पर दया तथा जीवन को महान बनाता है.सूर्य अगर अनुकूल नहीं हो समाज में मान सम्मान में कमी. सरकारी कार्य में देर,बलावस्था में रोगी ,नीच का सेवक बनता है ,क्रोध बढ़ जाता है.सूर्य को पिता के कारक भी कहा जाता है .
कब करेंगे सूर्य नक्षत्र परिवर्तन
06 नवम्बर 2024 दिन बुधवार समय सुबह 08:55 मिनट पर कर चुके हैं.
मेष राशि
मेष राशि वाले को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करने से बहुत ही उत्तम रहने वाला है रुके हुए कार्य पूर्ण होगा.आपके साहस तथा मनोबल में वृद्धि होगी नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा में वृद्दि हो सकता है व्यापारी के लिए अच्छा मुनाफा होगा , इस समय आप निवेश करें .विधार्थियों के यह समय अनुकूल है आपका ध्यान पढाई में रहेगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उनको सफलता मिलेगा .मित्र से सहयोग मिलेगा.प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा.दाम्पत्य जीवन में प्रसंता बढ़ जाएगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले को सूर्य के नक्षत्र परिर्वतन से अच्छा लाभ मिलेगा ,परेशानी बनी हुई थी दूर होगा.आपके कार्य क्षेत्र में सफलता, पारिवारिक जीवन में अनबन बना हुआ उसमे सुधार होगा.वाहन तथा भवन की खरीदारी होगी,व्यापारी के लिए बहुत ही अनुकूल समय है जितनी मेहनत उतनी लाभ वाली कहानी सत्यार्थ होगी इस समय आप निवेश करें अच्छा मुनाफा मिलेगा.नौकरी में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा जिसे अधिकारी के साथ सम्बन्ध मजबूत बनेगा .
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले के लिए यह गोचर भाग्य में वृद्धि होगा समय का उपयोग करें आगे बढ़ने का प्रयत्न करें कार्य करने के तौर तरीके में सुधार होगा.जो लोग सरकारी क्षेत्र में कांट्रेक्ट से सम्बन्धित कार्य कर रहे है उनको अच्छा लाभ मिलेगा. नए कार्य मिल सकते है व्यापारी के लिए उत्तम समय है नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.पारिवारिक जीवन में प्रसंता बढ़ जायेगा,भाई बहनों के साथ अच्छा तालमेल बनेगा.सूर्य गुरु के नक्षत्र में जाने से जो लोग अविवाहित है परिणय सूत्र में बंध जायेगे .
धनु राशि
धनु राशि वाले के लिए सूर्य का गोचर मिलाजुला रहेगा पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ जाएगी ,परिवार के सदस्यों को आपके प्रति विश्वाश बढ़ जायेगा. व्योपार में भाई बहन का सहयोग मिलेगा. व्योपार में अच्छा लाभ होगा ऑनलाइन व्योपार किए है या नेटवर्किंग से सम्बन्धित व्योपार करने वाले को अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को मिला जुला रहेगा.प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा.स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847